Kanpur: मजेदार बात है कि तीन चोर यह चोरी करने पहुंचे थे और उन्होंने एक कार को चुरा भी लिया. लेकिन तीनों में से किसी को भी कार ड्राइव करनी नहीं आती थी. आखिर में उन तीनों ने कार में धक्का लगाया और 10 किलोमीटर तक कार को बिना ड्राइवर किए ही लेकर चले गए.
Trending Photos
Car Stolen By Pushing: चोरी के बड़े ही अजब-गजब मामले दुनिया भर से सामने आते रहते हैं. कई बार चोर अपनी हरकतों से लोगों को परेशान करते हैं तो कई बार हंसी भी आती है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कानपुर से तीन चोरों ने कमाल कर दिया. ये सभी चोर-चोरी करने पहुंचे और उन्होंने एक कार को चुरा लिया, लेकिन तीनों में से किसी को कार चलाना नहीं आता था. इसके बाद जो हुआ वह ना सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, बल्कि चोरों को पुलिस के हवाले भी करवा दिया.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना कानपुर के दबौली इलाके की है. यहां तीन चोरों ने एक कार को बीती सात मई को चुराया लेकिन उनमें से किसी को कार चुराना नहीं आता था. इसके बाद हुआ यह कि उन तीनों ने धक्का लगाना शुरू कर दिया और करीब दस किलोमीटर तक धक्का मारकर ले गए. जब वे कार को कल्याणपुर इलाके तक ले गए तो उसे एक सूनसान इलाके में खड़ा कर दिया.
बताया जा रहा है कि यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कार के नंबर प्लेट को निकाल दिया. वहीं से पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली और जब जांच की गई तो हाल ही में सारी जानकारी सामने आ गई. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नजीराबाद के एसीपी भेज नारायण सिंह ने बताया कि चोरी में सत्यम कुमार, अमन गौतम और अमित वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. सत्यम महाराजपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहा है. अमन डीबीएस कॉलेज से बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है.
वहीं तीसरा आरोपी अमित एक बिल्डिंग में काम करता है. उन्होंने कार चोरी करके सोचा कि कबाड़ी को बेच देंगे, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. इतना ही नहीं आरोपियों के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं. फिलहाल तीनों को अरेस्ट करके उनसे पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि यह लोग यह धंधा कब से कर रहे हैं. जांच में पता चला है कि वह लोग इसे ऑनलाइन बेचने की भी तैयारी में थे. घटना के बाद आसपास के लोग हैरान हैं और उन्होंने अपने वाहनों की सुरक्षा बढ़ा दी है.