पंप है या मुसीबत का अड्डा? पेट्रोल की जगह गाड़ियों में भर दिया पानी, लोग रह गए हक्‍का-बक्‍का
Advertisement
trendingNow12651928

पंप है या मुसीबत का अड्डा? पेट्रोल की जगह गाड़ियों में भर दिया पानी, लोग रह गए हक्‍का-बक्‍का

Maharashtra Viral News: महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह पानी मिलाकर बेचा गया. फ्यूल में 80% पानी मिला होने से कई गाड़ियों के इंजन खराब हो गए. यह मामला तब खुला, जब ग्राहकों ने टैंक खाली किया. लोगों ने जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई और ऐसी घटनाएं रोकने की मांग की.

पंप है या मुसीबत का अड्डा?  पेट्रोल की जगह गाड़ियों में भर दिया पानी, लोग रह गए हक्‍का-बक्‍का

Pune Viral News: महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ के शाहूनगर में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाने का मामला सामने आया है. भोसले पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद कई गाड़ियों के इंजन खराब हो गए. यह बात तब पता चली, जब हिंदुस्तान पेट्रोलियम के इस पंप पर फ्यूल लेने वाले लोगों ने अपनी गाड़ियों में समस्या देखी. खास बात यह है कि जिन लोगों ने सिर्फ एक या दो लीटर फ्यूल डलवाया था, उनकी गाड़ियां भी खराब हो गईं.

जांच के दौरान यह पता चला कि कई ग्राहकों ने अपनी गाड़ियों के फ्यूल टैंक खाली किए. जब टैंक खाली किया गया, तो जो सामने आया उसे देखकर सब हैरान रह गए. दरअसल, टैंक से निकले फ्यूल में 80% पानी था, और उसके ऊपर सिर्फ पेट्रोल की पतली परत तैर रही थी. इसी पानी के कारण गाड़ियों के इंजन खराब हो गए.

 

 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेट्रोल के अंडरग्राउंड टैंक में पानी घुसने की वजह से यह समस्या हुई होगी. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह लापरवाही थी या जानबूझकर पेट्रोल में पानी मिलाया गया. जैसे ही ग्राहकों को इस मिलावट का पता चला, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे ऐसी गड़बड़ियों से बचें और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कानूनी कदम उठाएं.

Trending news