Viral Video: इस वीडियो को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. पहले तो यकीन ही नहीं हुआ कि यह प्लेन अचानक से वहां लैंड करेगा, लेकिन पायलट ने इसे कर दिखाया. हालांकि इसके लिए पायलट ने बहुत ही ज्यादा तगड़ी ट्रेनिंग ली हुई थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद इसके बारे में और भी सच्चाई सामने आई है.
Trending Photos
Helipad Upon Dubai Hotel: प्लेन को उड़ाने वाले पायलट इतने प्रशिक्षित होते हैं कि हर परिस्थिति में वे कोई न कोई विकल्प निकालने में माहिर होते हैं. उनकी कुशलता के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक पायलट एक मिनी प्लेन को अचानक 56 मंजिला की छत पर ऐसा उतार देता है कि देखने वाले अवाक रह जाते हैं.
दरअसल, यह वीडियो दुबई के एक होटल के ऊपर का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट का नाम एयर रेसिंग चैंपियन ल्यूक सेपेला है. उसने दुबई के बुर्ज अल अरब होटल की छत पर यह सब किया है. इस होटल की छत पर महज 27 मीटर का हेलिपैड बना हुआ है. लेकिन आसानी से एक मिनी प्लेन इस पर उतार दिया है. वे ऐसे पहले व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने 27 मीटर चौड़े हेलिपैड पर अपने विमान को लैंड कराया है.
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक यह हेलिपैड दुनिया का सबसे छोटा कमर्शियल हेलिपैड है. कम चौड़ाई का इतनी ऊंचाई पर बना यह हेलीपैड विमान लैंडिंग के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है और हल्की चूक भी पायलट की जान ले सकती है. हालांकि इस खतरनाक स्टंट के लिए ल्यूक पिछले दो सालों से तैयारी कर रहे थे. इस लैंडिंग से पहले उन्होंने 650 प्रैक्टिस सेशन किए, इसके बावजूद फाइनल लैंडिंग तीसरे अटैम्प्ट में कर पाए हैं.
उन्होंने बाद में कहा कि इस लैंडिंग के लिए मुझे एयर ट्रैफिक कंट्रोल के सिग्नल या कोई दूसरी फैसिलिटी नहीं मिली है. मैंने अपनी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल किया और बिल्कुल सही जगह लैंडिंग की है. हालांकि इसके बाद टेकऑफ करना और भी रोमांचक था. बताया गया कि दुनिया में पहली बार होटल के ऊपर बने किसी हेलिपैड पर प्लेन उतारने की कोशिश की गई है. यह इतना आसान भी नहीं था. फिलहाल इसका वीडियो वायरल जरूर हो रहा है.
Red Bull plane Polish pilot Luke Czepiela attempts a world's first stunt... Landing a plane on a helipad . 15 Mar 2023.#Dubai #burjalarab pic.twitter.com/WgfqOXi56G
— Caroline D'Mello (@CarolineCeline) March 16, 2023
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे