Trending Photos
Weird Room In Delhi: एक तस्वीर जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसे देखकर लोग हैरान हैं. रेडिट पर अपलोड की गई इस तस्वीर में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक छोटा सा अस्थायी कमरा दिखाया गया है. Reddit यूजर को उस किराए के बारे में पूछते हुए देखा जा सकता है जो लोग ऐसी जगह के लिए भुगतान करेंगे. ग्रेटर कैलाश असाधारण बंगलों के साथ दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक है. हालांकि, यह कमरा बिल्कुल हैरान करने वाला है क्योंकि कमरे में ही ओपन टॉयलेट और बाथरूम दिया हुआ है. कमरे का यह स्ट्रक्चर देखकर लोग दंग हो गए. अपने रिएक्शन देने के लिए लोग कमेंट बॉक्स में पहुंचे.
दिल्ली में किराए के कमरे का अजीबोगरीब नजारा
तस्वीर में आप एक हरी दीवार और एक छोटा बिस्तर देख सकते हैं. लोगों को हैरानी इस बात से हुई कि टॉयलेट उसी कमरे में बनाया गया था. कोई अलग दीवार नहीं है. एक कांच का पार्टिशन नहाने वाले एरिया को अलग करता है और फिर उसके ठीक बगल में एक टॉयलेट सीट है. साथ ही बेड के ठीक सामने एक छोटा सा पंखा भी पड़ा हुआ है. चलिए एक नजर डालते हैं.
What's the max rent you would pay for this kind of place in GK2?
by u/supermarketblues in delhi
पोस्ट देखते ही लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
एक Reddit यूजर ने व्यंग्यपूर्वक लिखा, "यह बिस्तर के साथ एक शौचालय है." एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, “मैं किसी रैंडम हॉस्टल या पीजी या शेयरिंग रूम या अपने घर में रहने के बजाय इस तरह की एक छोटी सी जगह के लिए खुशी-खुशी अच्छे पैसे चुकाऊंगा, जिसे मैं अपना कह सकता हूं. लेकिन ऐसे बाथरूम को रहने की जगह से अलग करने के लिए दीवार से दीवार तक पर्दा या विभाजन या पतली दीवार की जरूरत होती है." एक अन्य Reddit यूजर ने लिखा, “कम से कम लूज मोशन होगा तो रूम में कर सकते हो."