Viral Video: शादी में नहीं मिली पनीर की सब्जी, गुस्से में मेहमानों ने एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां
Advertisement
trendingNow12023511

Viral Video: शादी में नहीं मिली पनीर की सब्जी, गुस्से में मेहमानों ने एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

Trending News: पनीर भी भारतीय खाने में राजा है, और किसी बड़े समारोह में इसकी कमी जिंदगी के बड़े दुखों की तरह लगती है. हाल ही में, एक शादी में पनीर की कमी को लेकर मेहमानों के बीच झगड़ा हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

 

Viral Video: शादी में नहीं मिली पनीर की सब्जी, गुस्से में मेहमानों ने एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

Paneer Ki Sabji Fight: भारतीय शादियों में अगर आप डिनर करने पहुंचते हैं तो ज्यादातर लोग पनीर की ही सब्जी खोजते हुए पाते हैं. इतना ही नहीं, लोग अपने प्लेट में पनीर की सब्जी शामिल करना नहीं भूलते. अधिकांश लोगों के लिए पनीर की सब्जी सबसे अहम सब्जी होती है और उसके नहीं होने पर उदास भी हो जाते हैं. जिस तरह आम फलों का राजा है, उसी तरह सभी सब्जियों में पनीर की सब्जी सबसे अहम माना गया है. किसी भी बड़ी पार्टी में इस सब्जी का होना जरूरी माना जाता है. कई लोग तो अलग-अलग तरह की पनीर की सब्जी अपने मेन्यू में रखते हैं. हाल ही में, एक शादी में बड़ा संकट देखने को मिला.

पनीर की सब्जी में नहीं थे पनीर

पनीर भी भारतीय खाने में राजा है, और किसी बड़े समारोह में इसकी कमी जिंदगी के बड़े दुखों की तरह लगती है. हाल ही में, एक शादी में पनीर की कमी को लेकर मेहमानों के बीच झगड़ा हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शादी में खाने में पनीर की कोई डिश नहीं थी. इस बात से कुछ मेहमान नाराज हो गए और उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने आपस में झगड़ना शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि लोग एक-दूसरे को धक्का-मुक्की कर रहे हैं और कुछ तो कुर्सियां भी फेंक रहे हैं. हाथापाई वाले इस वीडियो को कई सारे लोगों ने वायरल कर दिया.

 

 

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल

लोग एक-दूसरे को कुर्सियां फेंक रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं. ये झगड़ा दूल्हा और दुल्हन के मेहमानों के बीच हुआ था, क्योंकि खाने में मटर पनीर में पनीर के टुकड़े कम थे. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आए हैं. कुछ लोग पनीर की कमी को लेकर मेहमानों की नाराजगी को समझ रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि झगड़ा करना सही नहीं था. ज्यादातर लोग इस बात से सहमत हैं कि शादी में पनीर होना ही चाहिए. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “तीसरा विश्व युद्ध पनीर के लिए लड़ा जाएगा.” एक अन्य ने लिखा, “कुर्सी तोड़ के पनीर के पैसे वसूल रहे हैं.”

Trending news