Advertisement
trendingPhotos2549137
photoDetails1hindi

ये है दुनिया की आखिरी सड़क, जहां खत्म हो जाता है रास्ता – अकेले यात्रा करने पर है रोक!

नॉर्वे में स्थित ई-69 हाइवे को दुनिया की आखिरी सड़क माना जाता है. यह सड़क पश्चिमी यूरोप के उत्तर में है और 129 किलोमीटर लंबी है. यह हाइवे नॉर्थ कैप तक जाता है, जो यूरोप का आखिरी पॉइंट है. इस सड़क पर अकेले यात्रा करने पर रोक है क्योंकि यहां का मौसम बहुत ही अप्रत्याशित और खतरनाक माना जाता है. 

1/5

दुनिया की आखिरी सड़क के बारे में जानना वाकई दिलचस्प है. यह सड़क नॉर्वे में स्थित है और इसे ई-69 हाइवे के नाम से जाना जाता है. यह हाइवे पश्चिमी यूरोप के उत्तर में स्थित है और इसकी लंबाई लगभग 129 किलोमीटर है. यह सड़क दक्षिण से उत्तर की ओर जाती है और यूरोप के आखिरी पॉइंट नॉर्थ कैप तक पहुंचती है.

2/5

इस सड़क की खासियत यह है कि इसके आगे कोई रास्ता नहीं है. यह नॉर्थ पोल के इतनी करीब है कि ठंड के महीनों में यह पूरी तरह से बर्फ से ढकी रहती है और यात्रा करना असंभव हो जाता है. इस सड़क पर अकेले यात्रा करने पर रोक है क्योंकि यहां का मौसम बहुत ही अप्रत्याशित और खतरनाक हो सकता है.

3/5

ई-69 हाइवे पर यात्रा करना एक अलग अनुभव है. इस सड़क पर चलते हुए आपको चारों ओर बर्फ ही बर्फ दिखाई देगी और साथ ही समुद्र का भी नजारा मिलेगा. गर्मी के दिनों में यहां काफी बारिश होती है और ठंड के दिनों में बर्फबारी होती है, जिससे ड्राइविंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है.

4/5

इस सड़क का निर्माण जून 1999 में हुआ था. इससे पहले यहां तक पहुंचने के लिए नाव का ही सहारा लेना पड़ता था. नॉर्वे में 6 महीने तक सूरज नहीं निकलता है, जिससे यहां 6 महीने अंधेरा रहता है और बाकी 6 महीने सूरज दिखाई देता है. 

5/5

1930 के दशक में इस इलाके का विकास शुरू हुआ और 1934 में यहां के लोगों ने इसे सैलानियों के लिए उपयुक्त बनाने का फैसला किया. अब यहां रेस्टोरेंट, सूविनियर शॉप आदि भी हैं, जहां पर्यटक आकर इस स्थान का आनंद ले सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़