Process of Peahen Pregnancy: मोरनी के बारे में कहा जाता है कि वह मोर के आंसू पीकर गर्भवती होती है. आधुनिक विज्ञान ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है. फिर मोरनी आखिरकार कैसे प्रेग्नेंट होती है.
Trending Photos
How Peahen Becomes Pregnant: मोर-मोरनी के प्रजनन के बारे में बहुत सारी ऐसी कहानियां हैं, जो मिथक के अलावा कुछ नहीं हैं. इन्हीं में से एक धारणा है कि मोर के आंसू पीकर ही मोरनी गर्भवती होती है. असल में इसमें कोई सच्चाई नहीं है. फिर कोई मोरनी मां कैसे बनती है. आज हम इस रहस्य से पर्दा उठाने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
इस तरह गर्भवती होती है मोरनी
वाइल्डलाइफ एक्सपर्टों के मुताबिक मोरनी के प्रजनन (How Peahen Becomes Pregnant) का तरीका भी बाकी पक्षियों की तरह ही होता है. मोर अपनी मोरनी की पीठ पर सवार होता है और उसी दौरान अपना स्पर्म मोरनी के शरीर में ट्रांसफर कर देता है. इसी स्पर्म का मिलन मोरनी के अंदर बनने वाले अंडों से होता है, जिससे वह गर्भवती हो जाती है और बाद में बच्चों को जन्म देती है. इस प्रकार मोर-मोरनी का परिवार आगे बढ़ता है.
ऐसे मोर को पसंद करती है मोरनी
रिपोर्ट के मुताबिक जिन मोर (How Peahen Becomes Pregnant) की पूंछ सबसे लंबी और आकर्षक होती है, वे मोरनी को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं. एक शोध से यह भी पता चला है कि जिस नर मोर की पूंछ में सबसे ज्यादा आंख जैसी संरचना होती है, वह सबसे बेहतरीन प्रजनक साबित होते हैं. मोर की बात करें तो उसे ऊंचे पेड़ों पर रहना पसंद होता है. वह ज्यादातर यूकेलिप्टस, आम, पीपल, बरगद और अमलतास जैसे पेड़ों पर अपना बसेरा बनाता है. वह भोजन के रूप में उभयचरों, बीजों, पौधों, सरीसृपों और अकशेरुकी जीवों को खाता है.
कई पक्षी इस तरह भी करते हैं प्रजनन
केवल मोर-मोरनी (How Peahen Becomes Pregnant) ही नहीं बल्कि कई अन्य पक्षी भी इसी तरह आपस में संबंध बनाते हैं. इस दौरान नर पक्षी मादा की पीठ पर चढ़कर अपने स्पर्म उसके शरीर में भेज देता है, जिसे अपनी कोख में समाहित कर वह प्रेग्नेंट हो जाती हैं. इस तरीके के अलावा कुछ पक्षी खास तरह की 'किस' करके संभोग करते हैं. इस प्रक्रिया को 'Cloacal Kiss' कहा जाता है.