Snake Fight: नेवले ने मारी छलांग और सांप को मुंह से दबोचा, जानें कौन जीता जिंदगी की जंग?
Advertisement
trendingNow11273206

Snake Fight: नेवले ने मारी छलांग और सांप को मुंह से दबोचा, जानें कौन जीता जिंदगी की जंग?

Mongoose Attack: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही जबरदस्त वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में एक नेवले को सांप (Snake) पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद दोनों के बीच टक्कर का मुकाबला (Fight) होता है.

Snake Fight: नेवले ने मारी छलांग और सांप को मुंह से दबोचा, जानें कौन जीता जिंदगी की जंग?

Dangerous Fight: सांप और नेवले के बीच की दुश्मनी के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा. ये दोनों ही एक दूसरे की मौजूदगी (Presence) को बर्दाश नहीं कर सकते. इस बात का सबूत ये वीडियो भी दे रहा है. सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों की फाइट (Animals Fight) के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. लोगों को इस तरह के वीडियोज काफी रोमांचक भी लगते हैं. कई लोगों को इन फाइट्स में से सांप और नेवले की लड़ाई को देखने में काफी मजा आता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है. 

  1. नेवले और सांप के बीच हुई लड़ाई
  2. दोनों ने किया टक्कर का मुकाबला
  3. वीडियो हो रहा वायरल

नेवला बनाम सांप

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नेवले (Mongoose) ने पेड़ पर बैठे सांप पर हमला करने के लिए ऊंची छलांग लगाई. नेवले ने सांप (Snake) को मुंह से दबोच लिया. सांप इस हमले के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था जबकि नेवला सांप को शिकार बनाने के लिए आतुर था. पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...

किसने जीती जिंदगी की जंग?

इस वीडियो को कैप्शन (Caption) दिया गया है कि प्राणी जितना छोटा होता है, उसकी आत्मा उतनी ही साहसी होती है. सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट. इस वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि नेवले ने बाजी मार ली और सांप को मुंह में दबाकर वहां से ले गया. आपको बता दें कि नेवले सांपों का शिकार (Hunting) करने के लिए जाने जाते हैं, खासकर कि कोबरा (Cobra) का शिकार. 

वीडियो बंटोर रहा व्यूज

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है. महज 45 सेकेंड के इस वीडियो को हजारों लोग (Social Media Users) देख चुके हैं. कई यूजर्स खुद को कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया (Reactions) देने से रोक नहीं पाए. कुछ यूजर्स को डर लगा तो कुछ को मजा आया. कुछ ने सांप को बेचारा कहा तो कुछ ने नेवले को बहादुर.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news