Trending Photos
Interesting Fact: सांपों के हमले के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी खतरनाक सांप को इंसान से डर लगता हो. या फिर सांप (Snakes) जमीन पर रेंगने के साथ-साथ उड़ने की भी कला में माहिर हो. इस हरे रंग के सांप के बारे में कहा जाता है कि ये उड़ सकता है. आइए जानते हैं सच्चाई...
लगा सकते हैं छलांग
पतला और हरे रंग का ये सांप हरी पत्तियों में खुद को छिपा लेता है. इंटरनेट पर ग्रीन स्नेक (Green Snake) लिखने पर आपको कुछ ऐसी तस्वीरें भी दिखेंगी जिनमें सांप को उड़ते हुए देखा जा सकता है. दरअसल इस समय सांप उड़ नहीं रहा होता बल्कि एक पेड़ की टहनी से दूसरे पेड़ की टहनी पर लंबी छलांग मारता है. बता दें कि इसे उड़ने वाला सांप (Flying Snake) करार दिया गया है.
सांपों में क्या होता है खास?
आपको बता दें कि ग्रीन स्नेक का 80-90% हिस्सा हवा में रहता है. ये सांप अपने शरीर को इस तरह से एडजस्ट (Adjust) कर लेते हैं जिसकी वजह से इन्हें हवा में उछलने में मदद मिलती है. भारत (India), चीन और श्रीलंका जैसे देशों में ये कम विष वाले सांप देखे जाते हैं. इनकी बैलेंसिंग पॉवर गजब की है. इसके अलावा छलांग लगाने के बाद ग्रीन स्नेक अपने शरीर (Body) को चपटा कर लेते हैं. ऐसा बताया जाता है कि ये सांप 10-12 फीट लंबी छलांग लगा सकते हैं.
इंसानों से डरते हैं
ग्रीन स्नेक की पांच प्रजातियां (Species) होती हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक पेड़ों और पत्तियों पर रहने की वजह से इन सांपों का रंग हरा होता है. शर्मीले स्वभाव के ये सांप इंसानों (Humans) को देखते ही डर जाते हैं और भागने लगते हैं. इनके भागने की स्पीड काफी तेज होती है. इसके अलावा उड़ने वाले सांपों (Snakes) का रंग काला और डार्क ग्रे भी होता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर