तलाक के 4 साल बाद महिला ने फोटोग्राफर से मांगा रिफंड, कहा- तस्वीरें मेरे काम की नहीं, फिर...
Advertisement
trendingNow11686553

तलाक के 4 साल बाद महिला ने फोटोग्राफर से मांगा रिफंड, कहा- तस्वीरें मेरे काम की नहीं, फिर...

पहले तो फोटोग्राफर को लगा कि वह सिर्फ उस पर मजाक कर रही है. लेकिन बाद में जब उन्हें लगा कि वह गंभीर हैं, तो उन्होंने सम्मानपूर्वक मना कर दिया. लेकिन महिला टस से मस नहीं हुई. उसने इस मामले में वकीलों को शामिल करने का फैसला किया ताकि उसे कम से कम कुल फीस का 70 प्रतिशत रिफंड मिल सके.

तलाक के 4 साल बाद महिला ने फोटोग्राफर से मांगा रिफंड, कहा- तस्वीरें मेरे काम की नहीं, फिर...

शादी के चार साल बाद एक दक्षिण अफ्रीकी महिला फोटोग्राफर के पास पहुंची और कहा कि उसके लिए अब शादी की तस्वीरें किसी काम की नहीं हैं इसलिए उसे रिफंड चाहिए. महिला की मांग को सुनकर फोटोग्राफर हैरान रह गया. महिला का कहना था कि उसका तलाक हो गया है, ऐसे में शादी की तस्वीरें उसके लिए कोई मायने नहीं रखती हैं, इस वजह से शादी के फोटोग्राफर से उसने रिफंड की मांग की. 

इस मांग पर पहले तो फोटोग्राफर को ये सब मजाक लगा, लेकिन महिला लगातार मैसेज करने लगी तो उसे हैरानी हुई कि भला ऐसे भी हो सकता है. महिला के असामान्य अनुरोध के बाद फोटोग्राफर ने महिला के साथ हुई व्हाट्सएप चैट को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद ये चैट वायरल हो रही है. इस फोटोग्राफर का नाम लांस रोमियो है. फोटोग्राफर ने महिला को रिफंड देने से इनकार कर दिया.

स्क्रीनशॉट में महिला कहती है, 'मुझे नहीं पता कि आपको मैं याद हूं या नहीं. लेकिन आपने 2019 में डरबन में मेरी शादी में फोटो शूट किया था. अच्छा, अब मेरा तलाक हो गया है और उन तस्वीरों की मुझे और मेरे पूर्व पति को जरूरत नहीं है. आपने उन पर बहुत अच्छा काम किया, लेकिन वे बर्बाद हो गईं क्योंकि अब हम तलाकशुदा हैं. इसलिए मैं अब रिफंड की मांग कर रही हूं."

पहले तो फोटोग्राफर को लगा कि वह सिर्फ उस पर मजाक कर रही है. लेकिन बाद में जब उन्हें लगा कि वह गंभीर हैं, तो उन्होंने सम्मानपूर्वक मना कर दिया. लेकिन महिला टस से मस नहीं हुई. उसने इस मामले में वकीलों को शामिल करने का फैसला किया ताकि उसे कम से कम कुल फीस का 70 प्रतिशत रिफंड मिल सके.

महिला ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से मिलने का अनुरोध भी किया लेकिन फोटोग्राफर ने मना कर दिया और वकीलों से संपर्क करने के लिए कहा. उनका ट्वीट जल्द ही वायरल हो गया और ट्विटर पर 38,000 से अधिक लाइक्स बटोरे. दरअसल, महिला के पूर्व पति ने फोटोग्राफर से संपर्क किया और महिला की ओर से माफी मांगी. उन्होंने कहा, "मैं उनकी ओर से माफी मांगता हूं."

Trending news