Trending Photos
Traffic Police Tows: हम हर समय इंटरनेट पर कुछ न कुछ अजीबोगरीब चीजें देखते हैं. ताजातरीन एक वीडियो में एक और हैरान कर देने वाला दृश्य दिखाई दिया, जिसमें एक शख्स को मोटरसाइकिल के साथ ही टो करके ले जाया जा रहा है. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. यह घटना महाराष्ट्र के नागपुर के सदर बाजार में अंजुमन कॉम्प्लेक्स के पास एक नो-पार्किंग जोन में हुई. वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत दोपहिया वाहन पर बैठे व्यक्ति के साथ होती है, जो टोइंग वाहन के चालक से उसे और उसके स्कूटर को वापस जमीन पर रखने के लिए कहता है. वह व्यक्ति जो अपने दोपहिया वाहन को टो करने के लिए तैयार नहीं था अपने स्कूटर पर हवा में लटका हुआ था.
शख्स के साथ ही टोइंग वाहन से टो कर लिया गया
जो बात वीडियो को और भी दिलचस्प बनाती है, वह यह है कि वह आदमी बेफिक्र लग रहा था और जब वाहन को एक रिकवरी ट्रक पर लादा जा रहा था, तो उसे जाने नहीं देने के लिए अड़ गया. टो ट्रक को अपने कार्गो बेड पर कुछ और दोपहिया वाहनों को रखते हुए देखा जा सकता है. क्लिप को 'हम नागपुरकर' (@humnagpurkar) नामक एक लोकप्रिय पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. वीडियो को 2.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 83,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
क्लिप देखने के बाद लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं और अपने विचार शेयर करने के लिए कमेंट बॉक्स में चले गए. एक यूजर ने लिखा, 'वह अपनी बाइक से ज्यादा प्यार करता है और उसका जीवन ही यह बाइक होगी.' एक अन्य ने लिखा, 'मुझे लगता है कि अगर कोई वाहन पर बैठा है तो टो करके उठाना कानून में नहीं है. इस पर कार्रवाई हो सकती है.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'पहले मुझे लगा कि यहां पर फिल्म की शूटिंग चल रही है.' पिछले साल भी इसी तरह की घटना पुणे में हुई थी. एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें एक शख्स अपनी स्कूटी पर बैठा दिख रहा था, जिसे खींचकर ले जाने के दौरान हवा में लटका दिया गया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर