Zomato डिलीवरी बॉय खाना लेकर आया तो कस्टमर ने किया होश उड़ाने वाला काम, कभी नहीं भूलेगा वो
Advertisement
trendingNow12410827

Zomato डिलीवरी बॉय खाना लेकर आया तो कस्टमर ने किया होश उड़ाने वाला काम, कभी नहीं भूलेगा वो

Zomato Delivery Agent: एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट अहमदाबाद की भारी बारिश का सामना करते हुए खाना डिलीवरी करने के लिए पहुंचा, लेकिन जब उसने खाने देने के लिए घंटी बजाई तो अंदर से बाहर आए कस्टमर्स ने हैरान कर दिया, उन्होंने होश उड़ाने वाला काम किया. 

 

Zomato डिलीवरी बॉय खाना लेकर आया तो कस्टमर ने किया होश उड़ाने वाला काम, कभी नहीं भूलेगा वो

Zomato Delivery Boy: एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट अहमदाबाद की भारी बारिश का सामना करते हुए खाना डिलीवरी करने के लिए पहुंचा, लेकिन जब उसने खाने देने के लिए घंटी बजाई तो अंदर से बाहर आए कस्टमर्स ने हैरान कर दिया, उन्होंने होश उड़ाने वाला काम किया. दरअसल, ऐप पर कस्टमर्स ने देख लिया था डिलीवरी बॉय का बर्थडे है और इस दिन वो खाना पहुंचा रहा है. ऐसे में कस्टमर्स ने उसे सरप्राइज देते हुए उसका बर्डथे सेलिब्रेट किया और वह बर्थडे मनाकर बेहद ही खुश हुआ. यश शाह द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए दिल छू लेने वाले वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को खुश कर दिया.

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने खोजा इंसानों से भी बड़ा बिच्छू, जो समुद्र में करोड़ों सालों से करते थे राज लेकिन...

डिलीवरी बॉय का मना दिया बर्थडे

वीडियो की शुरुआत कस्टमर्स को यह महसूस करने से होती है कि बारिश में भीग चुका डिलीवरी एजेंट अपने बर्थडे पर काम कर रहा था. उसका दिन अच्छा करने के लिए उन्होंने उसे एक सरप्राइज देने का फैसला किया. जैसे ही वह उनके ऑर्डर लेकर आया, कस्टमर्स ने उसके लिए हैप्पी बर्थडे गाया और उसे एक छोटा सा गिफ्ट दिया. चौंकाने वाले इस बर्थडे सेलिब्रेशन को देखकर डिलीवरी बॉय के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जो भी तरीका हो, खुशी फैलाओ. हमें अवसर देने के लिए धन्यवाद, जोमैटो." 

यह भी पढ़ें: Knowledge News: वो जानवर जो डायनासोर टाइम पर थे और आज भी हैं, क्या जानते हैं उनके नाम?

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Fankaar (@iimyashshah)

 

वीडियो पर लोगों की आई ऐसी प्रतिक्रियाएं

शेयर किए गए पर वीडियो दो मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए. छोटी क्लिप ने भी जोमैटो के सीईओ दीपेंदर गोयल को इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित किया. जोमैटो और जोमैटो डिलीवरी पार्टनर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने भी पोस्ट पर ढेर सारी प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया यूजर्स कस्टमर्स के आइडिया से खुश दिखाई दिए, एक यूजर ने कहा, "यह आज इंटरनेट पर मेरी देखी गई सबसे अच्छी चीज है." एक अन्य यूजर ने कहा, "मैं इस तरह के कंटेंट के लिए अपना इंटरनेट बिल देता हूं." यूजर्स में से एक ने कहा, "इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया."

Trending news