500 Years Old Ship: चीन (China) में समुद्र की गहराइयों में ऐसी चीज मिली है जिसको देखकर रिसर्चर्स भी हैरान रह गए हैं. ये पिछले लगभग 500 साल से समुद्र में थीं. चीन की 500 साल पुरानी पहेली अब सुलझ गई है.
Trending Photos
China Old Ship Wreckage: चीन (China) के रिसर्चर तब हैरान रह गए जब उन्हें साउथ चाइना सी (South China Sea) में दो पुराने जहाजों की लकड़ी और चीनी के बर्तनों के अवशेष मिले. इनकी कार्बन डेटिंग (Carbon Dating) की गई तो पता चला कि ये चीजें करीब 500 साल पुरानी हैं और इनका संबंध मिंग युग से हो सकता है. अब चीनी रिसर्चर्स का मानना है कि समुद्र में मिलीं 500 साल पुरानी इन चीजों से ओल्ड सिल्क रूट (Old Silk Route) और व्यापर मार्गों के बारे में जानकारी मिलेगी. चीनी रिसर्चर्स की टीम ने बताया है कि 500 साल पुराने इन जहाजों के अवशेष साउथ चाइना सी के नॉर्थ-वेस्ट कोस्ट पर समुद्र तल से करीब 1 मील यानी 1.6 किलोमीटर नीचे मिले हैं. आइए जानते हैं कि इन चीनियों को जो मिला है वो इतना खास क्यों है.
मिल गई 500 साल पुरानी ये चीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ चाइना सी में जहाज का मलबा पिछले साल अक्टूबर महीने में मिला था. जांच के दौरान अब ये बात सामने आई है कि ये 500 साल पुराना है. दावा किया जा रहा है कि जो चीनी के बर्तन मिले हैं उनका आयात-निर्यात मिंग युग में ओल्ड सिल्क रूट के जरिए किया जाता था.
होंगीजी काल का है जहाजी मलबा
रिसर्चर्स की तरफ से ये भी कहा जा रहा है कि जहाज का ये मलबा मिंग राजवंश के होंगीजी काल से संबंधित है. यह काल सन् 1488 से 1505 ईस्वी तक चला था. रिसर्चर्स का साइट पर चीनी मिट्टी के बर्तन और लकड़ियों के ढेर मिले हैं. इसमें लकड़ी के लट्ठे हैं जो एक ही साइज के हैं.
चीन ने गहरे समुद्र में शुरू की खुदाई
गौरतलब है कि जहाज का मलबा मिलने के बाद चीनी रिसर्चर्स और एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने सुमद्र की और ज्यादा गहराई में खुदाई और खोज शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस खोज को पूरा होने में 1 साल का समय लग सकता है. चीनी रिसर्चर्स ने ये भी काह कि लंबे समय से समुद्र में ये सांस्कृतिक धरोहर सुरक्षित थी.
चीनी रिसर्चर्स ने ये भी कहा कि एक अन्य जहाज का मलबा भी मिला है जिसके झेंगडे काल का होने का अनुमान जताया जा रहा है. ये काल 1506 से 1521 तक था. इसमें करीब 1 लाख चीनी मिट्टी के बर्तनों के टुकड़े मिले हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें चीनी बर्तनों के अवशेष दिखाई दे रहे हैं.
जरूरी खबरें
फिर बदल गया है मौसम, कहीं चलेगी आंधी- कहीं होगी बारिश; वीकेंड के लिए ऑरेंज अलर्ट |
रामजन्म भूमि मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कब होगी? सामने आया बड़ा अपडेट |