Pakistan Inflation Rate: पाकिस्तान (Pakistan) में महंगाई दर 40 प्रतिशत के पार चली गई है. महंगाई से जनता बेहाल है. यहां प्याज और दूध 250 रुपये में बिक रहा है. इस बीच, पाकिस्तानियों ने खुद मानव बम बताना शुरू कर दिया है.
Trending Photos
Pakistan Economy: पाकिस्तान (Pakistan) की बदहाली अब पूरी दुनिया जानती है. जनता परेशान है. अब हालात ये हैं कि खाने-पीने की चीजों के दाम सबसे ज्यादा बढ़ चुके हैं. साथ ही महंगाई दर (Inflation Rate) भी 40 फीसदी को पार कर गई है जो कि 5 महीनों में सबसे ज्यादा है. महंगाई के बोझ के तले दबे लोगों का सब्र अब जवाब देने लगा है. पाकिस्तान के हालात ऐसे हैं कि मानो आमदनी अठन्नी है और खर्चा रुपया नहीं बल्कि ढेर सारा रुपया है. कंगाली और बदहाली से जूझते पाकिस्तान में जहां एक तरफ उसके पीएम समेत बड़े नेताओं को अपनी राजनीति से फुर्सत नहीं तो वहीं महंगाई की आग में जनता ऐसी झुलस रही है कि अब लोग अपने आप को मानव बम तक बताने लगे हैं. शहबाज सरकार महंगाई के एक-एक करके ऐसे बम जनता पर फोड़ने लगी है कि अब जनता भी जल्द ही इस बम के फटने की बातें कहने लगी है.
पाकिस्तान में रिकॉर्डतोड़ महंगाई
पाकिस्तान में हालात खराब हैं और कितने खराब हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में महंगाई दर 40 फीसदी को पार कर गई है. 23 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में सेंसिटिव प्राइस इंडिकेटर (SPI) से मापी जाने वाली शॉर्ट टर्म इन्फ्लेशन बढ़कर 41.54 फीसदी पर पहुंच गई. यह इससे पिछले हफ्ते 38.42 फीसदी पर थी. पिछले 5 महीनों में ये पहली बार है जब महंगाई की दर इतनी ऊपर पहुंची है.
खाने की चीजों के दाम में लगी आग!
महंगाई का आलम ये है कि खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छूने लगे हैं. शहबाज सरकार के नए बजट के बाद तो प्याज, चावल, चिकन, अंडे ये सब अब आम आदमी की पहुंच से बाहर होने वाली चीजें हो गई हैं. हालात तो यहां तक आ गए कि कई लोग अपना दुख बताते-बताते रोने तक लगते हैं.
पाकिस्तान में क्यों बढ़ी और महंगाई?
अगर आप पाकिस्तान में खाने-पीने के सामानों की कीमतों के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. पाकिस्तान में प्याज- 250 रुपये किलो, दूध- 250 रुपये लीटर, घी- 2500 रुपये किलो और चिकन- 700 रुपये किलो हो गया है. शहबाज शरीफ की सरकार आईएमएफ की शर्तों के तहत सख्त कदम उठा रही है, जिससे अर्थव्यवस्था में और गिरावट आने और महंगाई बढ़ने की संभावना है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे