Imran Khan: इमरान खान ने फिर फेंका शहबाज सरकार पर 'बाउंसर', जहां रोकी थी, आज वहीं से शुरू करेंगे मार्च की 'पारी'
Advertisement
trendingNow11434179

Imran Khan: इमरान खान ने फिर फेंका शहबाज सरकार पर 'बाउंसर', जहां रोकी थी, आज वहीं से शुरू करेंगे मार्च की 'पारी'

Pakistan Crisis: बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए न सिर्फ मौजूदा सरकार पर हमला बोला, बल्कि लॉन्ग मार्च के आगे के कार्यक्रम को लेकर भी जरूरी जानकारी दी. उन्होंने इसे आजादी की लड़ाई बताते हुए अपने कार्यकर्ताओं और आम लोगों को एकजुट होकर लड़ने को कहा.

इमरान खान

Imran Khan Latest Video: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर अपने लॉन्ग मार्च के लिए तैयार हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इमरान खुद को फिट करने में लगे थे. अब जबकि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं, तो उन्होंने बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए न सिर्फ मौजूदा सरकार पर हमला बोला, बल्कि लॉन्ग मार्च के आगे के कार्यक्रम को लेकर भी जरूरी जानकारी दी. उन्होंने इसे आजादी की लड़ाई बताते हुए अपने कार्यकर्ताओं और आम लोगों को एकजुट होकर लड़ने को कहा.

क्या कहा इमरान खान ने

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया और पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने इस वीडियो में एक बार फिर अपने लॉन्ग मार्च (Long March) (जिसे आजादी मार्च और हकीकी मार्च कहा जा रहा है) शुरू करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि उनका लॉन्ग मार्च 10 नवंबर 2022 यानी गुरुवार को शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. वह खुद मौके पर मौजूद रहेंगे. यह मार्च वहीं से शुरू होगा, जहां उन पर हमला हुआ था.

हर नागरिक से की आजादी के जंग में शामिल होने की अपील

इमरान खान ने लोगों को बताया कि 13 लोगों को वजीराबाद में गोलियां लगीं थीं. इसमें से 1 की मौत हुई. यह मार्च आप सबके लिए है, सभी पाकिस्तानियों के लिए है. उन्होंने कहा कि जो कौम आजाद नहीं होती, उसकी परवाज ऊपर नहीं होती. इंसाफ कौमों को आजाद करता है. यह पाकिस्तान बनने के बाद से सबसे महत्वपूर्ण हकीकी आजादी की जंग है. इसमें सब शामिल हों.

पिछले हफ्ते इमरान खान पर हुआ था हमला

बता दें कि पिछले हफ्ते 70 वर्षीय इमरान खान पर गुरुवार को पंजाब प्रांत के वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान हमला हुआ था. वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ ‘लॉन्ग मार्च’ निकाल रहे थे, तभी उन पर एक शख्स ने जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी थी. इमरान खान के दायें पैर में गोली लगी थी. हालांकि समय रहते वहां मौजूद एक लड़के ने हमलावर को दबोच कर इमरान खान औऱ अन्य लोगों की जान बचाई थी.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news