Advertisement
trendingPhotos2533276
photoDetails1hindi

अमिताभ बच्चन की वो डिजास्टर फिल्म, जिसे मिथुन चक्रवर्ती भी नहीं बचा पाए, 15 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले डायरेक्टर भी हो गए थे फेल

वैसे तो अमिताभ बच्चन ने कई बड़े डायरेक्टर के साथ काम किया तो ढेरों सुपरहिट फिल्में भी दी. मगर उनके करियर की एक ऐसी फ्लॉप फिल्म है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था कि वो उस कद्र डूब जाएगी. सुपरहिट डायरेक्टर भी उसे बचा नहीं पाये थे. चलिए बताते हैं.

अमिताभ बच्चन के करियर की फ्लॉप फिल्में

1/6
अमिताभ बच्चन के करियर की फ्लॉप फिल्में

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने करियर में एक से एक हिट फिल्म दी है. कुछ फिल्मों को दुनिया ने बार बार देखा तो कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो काफी बुरी तरह फ्लॉप हुई. एक फिल्म ऐसी ही थी जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ मिथुन चक्रवर्ती से लेकर अमरीष पुरी जैसे सुपरस्टार भी थे. लेकिन फिल्म को सब मिलकर भी नहीं बचा पाए.

वो सुपरहिट गाना

2/6
वो सुपरहिट गाना

ये कोई और नहीं, बल्कि 'गंगा जमुना सरस्वती' थी जिसमें आपने मीनाक्षी शेषाद्रि का 'साजन मेरा उस पार है, मिलने को दिल बेकरार है' गाना जरूर सुना होगा. ये फिल्म बिग बी के करियर की फ्लॉप फिल्मों में से एक हैं, जिससे एक्टर को कतई इस कद्र डूबने की उम्मीद नहीं थी.

'गंगा जमुना सरस्वती' की कास्ट

3/6
'गंगा जमुना सरस्वती' की कास्ट

'गंगा जमुना सरस्वती' में तगड़ी स्टारकास्ट थी. अमिताभ बच्चन के अलावा जया प्रदा, मिथुन चक्रवर्ती, अमरीष पुरी, निरुपमा रॉय से लेकर गोगा कपूर भी थे. मगर कोई भी इस फिल्म को बचा नहीं पाया. लेकिन गाने जरूर इसके हिट हुए थे. फिल्म म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था. जबकि लता मंगेश्कर, पंकज उधास जैसे दिग्गजों ने अपनी आवाज दी थी.

सुपरहिट देने वाले डायरेक्टर ने बनाई थी फिल्म

4/6
सुपरहिट देने वाले डायरेक्टर ने बनाई थी फिल्म

'गंगा जमुना सरस्वती' का कलेक्शन अपना बजट निकालने में नाकामयाब रही थी. इस फि्लम को मनमोहन देसाई ने बनाया था. जो सुहाग, अमर अकबर एंथनी, किस्मत, परवरिश, नसीब, कुली, मर्द से लेकर कई हिट फिल्में बना चुके थे.

 

क्यों पिट गई थी 'गंगा जमुना सरस्वती'

5/6
क्यों पिट गई थी 'गंगा जमुना सरस्वती'

अमिताभ बच्चन और मनमोहन देसाई ने साथ में कई फिल्मों में साथ में काम किया. मगर ये फिल्म दोनों की साख नहीं बचा पाई थी. शुरुआत में इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और जितेंद्र होने वाले थे. मगर बाद में मेकर्स ने पूरी स्क्रिप्ट और कास्ट को बदल दिया. कहते हैं कि नाम तक बदला गया था. जिस तरह की फिल्म का ड्राफ्ट तय हुआ था वो तो बन ही नहीं पाई थी.

ब्लॉकबस्टर फिल्मों के किंग डायरेक्टर

6/6
ब्लॉकबस्टर फिल्मों के किंग डायरेक्टर

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'गंगा जमुना सरस्वती' का बजट 8 करोड़ रुपये था जबकि कलेक्शन 5 करोड़ तक ही सीमित रह गया था. इतना ही नहीं, समीक्षकों ने भी नेगेटिव रिव्यू दिए थे. हिट फिल्मों के मास्टर माने जाने वाले मनमोहन देसाई भी यहां फेल हो गए थे. जबकि मनमोहन तो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने करियर में 23 फिल्में बनाईं जिसमें से 15 ब्लॉकबस्टर रही थीं. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ही 7 सुपरहिट दी थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़