Advertisement
trendingPhotos2506314
photoDetails1hindi

करियर में की कुल 3 फिल्में, 2 फ्लॉप और 1 एवरेज... सुपरस्टार की बेटी पर लगा था फ्लॉप एक्ट्रेस का ठप्पा, अब बनने वाली हैं मां

स्टारकिड का जैसे ही लोग नाम सुनते हैं तो उनके मन में एक धारणा बन जाती हैं कि उनके लिए तो सबकुछ आसान ही रहा होगा. लेकिन ऐसा नहीं होता. अगर सबकुछ पका पकाया मिल गया होता तो हर स्टारकिड स्टार होता. मगर ऐसे दर्जनों स्टारकिड हैं जो एक हिट तक नहीं दे पाए. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जो सुपरस्टार की बेटी तो हैं लेकिन करियर जम न सका. तो चलिए मिलवाते हैं इस मोहतरमा से.

सुपरस्टार की बेटी के साथ साथ क्रिकेटर की पत्नी भी

1/5
सुपरस्टार की बेटी के साथ साथ क्रिकेटर की पत्नी भी

चलिए इनके बारे में आपको हिंट देते हैं. ये सुपरस्टार की बेटी के साथ साथ क्रिकेटर की पत्नी भी हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म से डेब्यू किया था. अब तक तो आपने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि ये कोई और नहीं बल्कि अथिया शेट्टी हैं. जिन्होंने हाल में ही गुडन्यूज सुनाई है. सुनील शेट्टी की बेटी के पति केएल राहुल हैं जो कि क्रिकेट जगत का बड़ा नाम है. दोनों ने साल 2023 में शादी की थी.

 

अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं

2/5
अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं

8 नवंबर को अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने गुडन्यूज सुनाई कि वह पैरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों अगले साल अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे. अथिया शेट्टी अभी 32 साल की हैं. वह सुनील शेट्टी की बड़ी बेटी हैं और उनका छोटा भाई अहान शेट्टी हैं. अब सुनील नाना तो अहान मामा बनने वाले हैं.

पांच साल पहले फिल्मों से दूरी ही बना ली

3/5
पांच साल पहले फिल्मों से दूरी ही बना ली

अथिया शेट्टी के करियर की बात करें तो उनका करियर जम न सका. थककर उन्होंने पांच साल पहले फिल्मों से दूरी ही बना ली. उन्होंने पूरी तरह से बॉलीवुड को टाटा-बाय बाय नहीं बोला लेकिन वह फिलहाल किसी भी फिल्म में न तो नजर आने वाली हैं न ही उनके साइन करने की चर्चा है.

सलमान खान की फिल्म से डेब्यू

4/5
सलमान खान की फिल्म से डेब्यू

फिलहाल तो अथिया शेट्टी अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी बिजी हैं. अथिया ने सलमान खान के प्रोड्क्शन में बनी साल 2015 की फिल्म 'हीरो' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट सूरज पंचोली नजर आए थे. sacnilk के मुताबिक, Hero का बजट 32 करोड़ रुपये था लेकिन कुल 45 करोड़ ही कमा पाई थी और इसे एवरेज का दर्जा मिला था. यही इकलौती फिल्म थी अथिया शेट्टी के करियर की जो ठीक-ठाक पैसे कमा पाई थीं वरना सब की सब फ्लॉप रही हैं.

अथिया शेट्टी का करियर

5/5
अथिया शेट्टी का करियर

अथिया शेट्टी ने करियर में कुल 3 फिल्में की और एक फिल्म में गेस्ट अपीरियंस था. अथिया शेट्टी की दूसरी फिल्म 'मुबारकां' थी. 2017 में आई फिल्म फ्लॉप रही थी. इसके बाद वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'मोतिचूर चकनाचूर' में नजर आई थीं. ये भी फ्लॉप थी. साल 2019 के बाद वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़