Advertisement
trendingPhotos2658404
photoDetails1hindi

श्रीदेवी की वो 5 फिल्में.. जो कभी सिनेमाघरों में नहीं दे पाईं दस्तक, अगर हो जाती रिलीज तो ताबड़तोड़ करतीं कमाई!

Sridevi 5 Unreleased Movies: हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और फिल्मों का जादू हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेगा. श्रीदेवी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं. उनकी बेहतरीन अदाकारी और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें सिनेमा की दुनिया में अमर बना दिया. हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रीदेवी की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो आज तक बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाईं. चलिए आज बताते हैं उनके बारे में.

कभी रिलीज नहीं हुई श्रीदेवी की ये फिल्में

1/7
कभी रिलीज नहीं हुई श्रीदेवी की ये फिल्में

श्रीदेवी की 5 ऐसी फिल्में ऐसी हैं जो आज तक थिएटर तक नहीं पहुंच सकीं. इनमें से कुछ प्रोजेक्ट अधूरे रह गए, तो कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी होने के बावजूद किसी वजह से रिलीज नहीं हो सकी. आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. फैंस के लिए ये एक बड़ी अफसोस की बात है कि वे श्रीदेवी की इन फिल्मों को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए, लेकिन उनकी बाकी सुपरहिट फिल्मों से उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा. 

गर्जना

2/7
गर्जना

आप सभी ने श्रीदेवी की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'चांदनी' तो जरूर देखी होगी, जिसको डायरेक्टर केआर रेड्डी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऋषि कपूर और विनोद खन्ना नजर आए थे. इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद डायरेक्टर ने इस तीनों को एक और फिल्म 'गर्जना' में कास्ट करने का प्लान बनाया था. 1991 में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया था. हालांकि, ये फिल्म कभी सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाई. स्टारकास्ट और प्रोड्यूसर के बीच पेमेंट को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद इसकी शूटिंग रुक गई और यह प्रोजेक्ट हमेशा के लिए बंद हो गया.

जमीन

3/7
जमीन

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने 1988 में एक फिल्म 'जमीन' नाम की फिल्म बनाने की प्लानिंग की थी. इस फिल्म में विनोद खन्ना, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट कर लिया गया था, लेकिन किसी वजह से इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई, जिसका नतीजा ये हुआ कि ये फिल्म कभी सिनेमाघरों तक नहीं पहुंची और अधूरी रह गई. अगर यह फिल्म बनती, तो शायद दर्शकों को श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित की बेहतरीन अदाकारी एक साथ देखने को मिलती. 

तीरंदाज

4/7
तीरंदाज

श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म 'चांदनी' के कोरियोग्राफर मनमोहन सिंह ने भी उनके और सनी देओल के साथ 'तीरंदाज' नाम की फिल्म बनाने का ऐलान किया था. इस फिल्म के मुहूर्त शॉट के लिए यश चोपड़ा ने क्लैप दिया था, जिससे ये प्रोजेक्ट बेहद खास माना जा रहा था. हालांकि, किन्हीं वजहों के चलते ये फिल्म कभी भी आगे नहीं बढ़ पाई और सिर्फ एक अनाउंसमेंट बनकर रह गई. अगर ये फिल्म पूरी होती, तो श्रीदेवी और सनी देओल की जोड़ी बड़े पर्दे पर धूम मचा सकती थी. 

महाराजा

5/7
महाराजा

श्रीदेवी और अनिल कपूर ने कई बेहतरीन फिल्मों में साथ काम किया है. ऐसे ही 1990 में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इन दोनों के साथ 'महाराजा' नाम की फिल्म बनाने की घोषणा की थी. हालांकि, फिल्म की कास्टिंग को लेकर कुछ दिक्कतें सामने आईं, जिसके चलते ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया. दिलचस्प बात ये है कि बाद में इसी नाम से 1998 में एक फिल्म आई, जिसमें गोविंदा और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म पूरी तरह अलग थी और अनिल शर्मा की अधूरी फिल्म से इसका कोई संबंध नहीं था. 

गोविंदा

6/7
गोविंदा

अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें और श्रीदेवी को लेकर 'गोविंदा' नाम की एक फिल्म बनने वाली थी. इस फिल्म के लिए दोनों ने फोटोशूट भी करवाया था, जिससे ये प्रोजेक्ट चर्चा में आ गया था. हालांकि, किसी कारणवश ये फिल्म कभी बन नहीं पाई. बाद में, श्रीदेवी और अनिल कपूर को 'मिस्टर इंडिया' में कास्ट किया गया, जो एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अगर 'गोविंदा' फिल्म बनती, तो दर्शकों को इस जोड़ी की एक और दिलचस्प कहानी देखने को मिल सकती थी.

हिंदी सिनेमा की पहली फीमले सुपरस्टार

7/7
हिंदी सिनेमा की पहली फीमले सुपरस्टार

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में तमिल फिल्म कंधन करुणई (1967) से की थी. बॉलीवुड में उन्होंने 1975 में फिल्म 'जूली' में बतौर चाइल आर्टिस्ट काम किया था और 1978 में 'सोलवां सावन' से लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में काम किया, जिनमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्में शामिल हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'जीरो' (2018) थी, जिसमें उन्होंने कैमियो किया था. श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई में हुआ था. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़