Guess This 90s Bollywood Actor: बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और लुक से दर्शकों तक इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच अपनी दमदार पहचान बनाई, लेकिन फिर अचानक इंडस्ट्री से गायब से होकर रह गए. आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपने करियर में अच्छी खासी सफलता हासिल की. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी, लेकिन फिर अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए, लेकिन आज भी उनकी फिल्में और गाने फैंस को खूब भाते हैं. इन्हें इंडस्ट्री का हैंडसम हंक भी कहा जाता था.
हिंदी इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया. हालांकि, कुछ स्टार्स समय के साथ इंडस्ट्री से गायब से होते चले गए. आज ऐसे ही एक एक्टर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो 90s में इंडस्ट्री के साथ-साथ अपने फैंस के बीच भी छा गए थे. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया और उनके दमदार अभिनय को देखते हुए उनको एके के बाद एक 40 फिल्में ऑफर हुई थी. क्या आप इस एक्टर को पहचानते हैं?
इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसके बाद उन्होंने 90 के दशक में लीड एक्टर के तौर पर एंट्री की और छा गए. हालांकि, उन्होंने अपने करियर में ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया, लेकिन जितनी भी फिल्मों में काम किया खुद को साबित करके दिखाया. हम यहां जुगल हंसराज की बात कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म 'मासूम' से एक बाल कलाकार के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने 'कर्मा' और 'सल्तनत' जैसी कई फिल्मों में भी बाल कलाकार के तौर पर काम किया.
इसके बाद एक लीड के तौर पर उनकी पहली फिल्म 1994 में 'आ गले लग जा' थी. जुगल हंसराज ने अपने करियर में कुल 18 फिल्मों में काम किया है. साल 2000 में जुगल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मोहब्बतें' में नजर आए थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म की जबरदस्त सफलता ने मेकर्स को खूब फायदा हुआ था. साथ ही फिल्म के हिट होने का जुगल हंसराज को भी खूब फायदा हुआ था. इस फिल्म के बाद उनको कई फिल्में मिली.
'मोहब्बतें' से पहले जुगल को 1996 में आई फिल्म 'पापा कहते हैं' में भी नजर आए थे, जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद वे फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन गए थे और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. अपने एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें करीब 35-40 फिल्मों के ऑफर मिले थे. लेकिन दुर्भाग्य, ये सभी फिल्में बंद हो गईं. हालांकि उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, लेकिन उनका करियर वो ऊंचाई हासिल नहीं कर पाया, जिसकी उम्मीद थी.
जुगल हंसराज ने एक्टिंग के साथ निर्देशन में भी हाथ आजमाया, लेकिन करियर में नाकामी के चलते वह परेशान हो गए. इस वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. जुगल को साल 2022 में नेटफ्लिक्स सीरीज ‘मिसमैच्ड’ से ओटीटी पर डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में भी नजर आए थे. हालांकि, अब वे फिल्मों से दूर अमेरिका में अपनी पत्नी जैस्मिन और बेटे के साथ रहते हैं. बात दें, 2014 में जैस्मिन ढिल्लों से शादी के बाद वह हमेशा के लिए अमेरिका शिफ्ट हो गए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़