Mercury Planet Gochar In Capricorn And Kumbh: वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह के फरवरी में दो बार राशि परिवर्तन करने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने के योग बन सकते हैं.
बुध ग्रह 11 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं और इसके बाद 27 फरवरी को बुध का राशि परिवर्तन मीन राशि में होने वाला है. जानकारी दे दें कि मकर राशि पर शनि ग्रह के आधिपत्य में है और बुध शनि मित्र ग्रह हैं. ध्यान दें कि बुध ग्रह के गोचर से सभी 12 राशियां प्रभावित होने वाली हैं.
हालांकि बुध के राशि परिवर्तन से 3 राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ने वाला है. इन राशियों के जातक कई मामलों में अपने अच्छे दिनों का अनुभव कर सकते हैं. कुल मिलाकर करियर और कारोबार तक इन जातकों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है. आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं.
मेष राशि (Aries Zodiac)- मेष राशि के जातक आप पर बुध ग्रह के 2 बार गोचर करने से इनकम के रास्ते खुल सकते हैं. नई योजनाओं पर काम करने का मौका मिल सकता है. जातक के लिए समय उत्तम होगा.
बुध गोचर के दौरान मेष राशि के जातक की दूरदृष्टि अपार सफलता दिला सकती है. बड़े निर्णय ले सकेंगे. पुराने निवेश से लाभ हो सकेगा. आय में अप्रत्याशित वृद्धि व व्यवसाय में विस्तार के योग बनेंगे. धन की सेविंग कर पाएंगे.
वृष राशि (Taurus Zodiac)- बुध ग्रह के 2 बार राशि गोचर वृष राशि के लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है. जातक की नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है और नौकरी बदलने के बारे में भी जातक सोच सकते हैं. पुराने प्रोजेक्ट में अपार सफलता से मन गदगद होगा.
वृष राशि के जातक के काम की हर ओर प्रशंसा होगी. समाज में सम्मान बढ़ेगा. बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिल सकता है. व्यापारियों को अच्छा धन कमाने का मौका मिल सकता है. आय के नये-नये रास्ते खुल सकती है.
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)- मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह के 2 बार गोचर होने से समय अनुकूल सिद्ध हो सकता है. इस दौरान जातक को किस्मत का पूरा साथ मिल सकेगा. रुके काम बनेंगे और नई योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए रास्ते खुलेंगे.
मिथुन राशि के जातक की दूरदृष्टि और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ सकती है. अप्रत्याशित रूप से धन वृद्धि हो सकती है. व्यवसाय में विस्तार के साथ ही लाभ के योग बनेंगे. किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में जातक को शामिल होने का मौका मिल सकता है. जातक की नौकरी की तलाश पूरी होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़