गर्मी में तो एसी ही राजा लगता है! ड्राय मोड लगा दो और उमस गायब हो जाएगी. लेकिन जिनके पास एसी नहीं है, उनके लिए कूलर भी कमाल का है. थोड़ी सी टिप्स और आपका घर भी एसी जैसा ठंडा हो जाएगा.
कूलर से उमस भगाने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है. बस किचन में पड़ी दो चीज़ें उठा लो और कूलर में डाल दो. इससे कूलिंग आराम से बढ़ जाएगी.
कूलर की ठंडक को बढ़ाने का एक आसान तरीका है. फ्रिज से कुछ बर्फ के टुकड़े निकालकर कूलर के पानी में डाल दें. ये आइस क्यूब सारी उमस सोख लेगा और ठंडी-ठंडी हवा बहेगी. इससे थोड़ी बहुत उमस कम हो जाएगी.
विशेषज्ञों के अनुसार, बर्फ में नमक मिलाने से तापमान काफी कम हो जाता है. यह तकनीक बर्फ को पिघलने में समय लगाती है और इस प्रकार अधिक समय तक ठंडक प्रदान करती है. इससे भी काफी हद तक उमस खत्म हो जाएगी.
बारिश के मौसम में कूलर का उपयोग करते समय एग्जॉस्ट फैन को चालू करना उचित होता है. इससे गर्म हवा बाहर निकल जाती है और कूलर की ठंडी हवा कमरे को शीतल बनाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़