Advertisement
trendingPhotos1981576
photoDetails1hindi

...मानो काशी की धरती पर उतर आए देव, लाखों दीयों की जगमगाहट तस्वीरों में आप भी देखें

Dev Deepawali Varanasi: हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा पर देवता, दिवाली मनाने काशी में उतर गए हैं. अनंत काल से ये मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर देवता दिवाली मनाने काशी आते हैं. यह पर्व काशी यानी वाराणसी में धूम-धाम से मनाया जाता है.

1/10

हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा पर देवता, दिवाली मनाने काशी में उतर गए हैं. अनंत काल से ये मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर देवता दिवाली मनाने काशी आते हैं. यह पर्व काशी यानी वाराणसी में धूम-धाम से मनाया जाता है.

2/10

दीपों से सजे घाटों का नजारा देखते बनता है. इस साल वाराणसी के घाटों को 12 लाख दीपों से सजाया गया है.

3/10

खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देव दीपावली पर वाराणसी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने ही घाटों पर सजे दीपों में से पहले दीपक को प्रज्वलित किया.

4/10

देव दीपावली पर नमो घाट को विशेष रूप से सजाया गया था. यहां स्कूल के बच्चों और अन्य कलाकारों ने क्लासिकल डांस की परफॉर्मेंस दी.

5/10

शाम होते ही काशी के सभी घाटों पर दीपों को प्रज्वलित किया गया. घाट और नावों पर दीप जले तो पूरी काशी ही जगमग हो उठी.

6/10

दशाश्वमेध घाट को रंग-बिरंगी लाइटों से साजाया गया था. बनारस के घाटों के मनोरम नजारे का आनंद लेने लाखों लोग वहां पहुंचे.

7/10

देव दीपावली के पावन अवसर पर जगह-जगह धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

8/10

वाराणसी के सभी घाट पर देव दीपावली की सजावट देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

9/10

हर साल की तरह इस साल भी देव दीपावली पर भारी संख्या में विदेशी सैलानी वाराणसी पहुंचे.

10/10

भाजपा सांसद और भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी ने भी प्रस्तुति दी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़