Advertisement
trendingPhotos1811072
photoDetails1hindi

Friendship Day 2023: दोस्तों के साथ रीयूनियन का मजा हो जाएगा दोगुना, खाएं ये 5 चीजें

Friendship Day 2023 Special Foods: दोस्ती बहुत ही अनमोल रिश्ता होता है. इस रिश्ते को जिंदगी के आखिरी सफर तक संभाल कर रखना काफी मुश्किल भी होता है. लेकिन अगर दोस्त सच्चे हों तो लोग लाइफ को एंजॉय भी करते हैं. कल यानी 6 अगस्त 2023 को फ्रेंडशिप डे है. इस फ्रेंडशिप डे को खास बनाने के लिए आप उनके साथ रीयूनियन कर सकते हैं. ऐसे में कुछ स्पेशल फूड्स उनके साथ ट्राई करें जिसका आनंद लोग ज्यादातर दोस्तों के साथ ही उठाते हैं. 

 

पिज्जा

1/5
पिज्जा

दोस्त चाहे कितने ही समझदार क्यों न हो जाएं लेकिन कुछ बचपना उनमें हमेशा होता है. दोस्तों के बीच पिज्जा के आखिरी टुकड़े के लिए आज भी लोग झगड़ लेते हैं. ये नोक-झोक मजाक में ही होती है. लेकिन इसे दोस्त भूल नहीं सकते. दोस्तों के साथ रीयूनियन करने के लिए खाने में पिज्जा एक बेस्ट ऑप्शन है.

 

चिप्स

2/5
चिप्स

दोस्त साथ हों और चिप्स न हो, ऐसा तो होता ही नहीं है. बातें करते हुए चिप्स खाते रहना दोस्तों के बीच कुछ अलग लगाव पैदा करता है. इस फ्रेंडशिप डे को खास बनाने के लिए आप सब किसी अच्छी सी जगह मिलें और वही चिप्स के पैकेट से अपनी बातों की शुरुआत करें. 

 

पॉपकॉर्न

3/5
पॉपकॉर्न

इस मित्रता दिवस पर आप दोस्तों से मिलकर उनके साथ घूमते हुए पॉपकॉर्न खाएं. जिस तरह पहले की तरह आप दोस्तों के साथ मूवी या गेम नाइट पर ताजा बटर पॉपकॉर्न खाना पसंद करते थे. फिर से एक बार बचे हुए पॉपकॉर्न के लिए दोस्तों के झगड़ना आपके दोस्ती की सारी यादें ताजा कर देंगी. 

 

चाय-समोसा

4/5
चाय-समोसा

याद करिए जब आप दोस्तों या ऑफिस कलीग्स से मिलते थे और हर शाम चाय-समोसे के साथ गुजरती थी. चाय की दुकान पर बैठना और दोस्तों के साथ समोसा खाते हुए पुराने किस्से दोहराना और हंसी-मजाक करना. ये सब आप इस फ्रेंडशिप डे पर एक बार फिर ड्राई करें. आप बहुत एंजॉय करेंगे. 

 

पकौड़े

5/5
पकौड़े

इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने खास दोस्तों को घर पर बुलाकर सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसके लिए घर पर आप प्याज के पकौड़े और धनिया की चटनी बना लीजिए. ये दिन आपके लिए यादगार हो जाएगा. गरम पकौड़े की प्लेट में चटनी खाते हुए दोस्तों से बातें करना जिंदगी का सबसे अच्छा पल लगेगा. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़