Advertisement
trendingPhotos2487898
photoDetails1hindi

हमेशा के लिए रूठ जाएंगी मां लक्ष्‍मी, गरीबी में कटेगी जिंदगी, दिवाली के दिन ना करें ये काम

Diwali 2024: दीपावली का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन पूजा-पाठ करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर पूरे साल धन-दौलत, समृद्धि देती हैं. वहीं दिवाली के दिन यदि ऐसे काम करें जो मां लक्ष्‍मी को नापसंद हों तो, वे नाराज होकर चली जाती हैं. लिहाजा ये जान लें कि दिवाली के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए.

पूजा स्‍थल पर गंदगी

1/6
पूजा स्‍थल पर गंदगी

दिवाली के लिए पूरे घर की साफ-सफाई करें और इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि पूजा स्‍थल के आसपास कोई भी अशुद्ध चीज ना रहे. जैसे जूते-चप्‍पल, कूड़ेदान आदि.

तामसिक चीजों का सेवन

2/6
तामसिक चीजों का सेवन

दिवाली के दिन शराब, मांस-मदिरा जैसी तामसिक चीजों का सेवन करने की गलती बिल्‍कुल ना करें. वरना मां लक्ष्‍मी सदा के लिए आपके घर से चली जाएंगी और जीवन गरीबी में कटेगा.

पूजा के बर्तन

3/6
पूजा के बर्तन

दिवाली पर मां लक्ष्‍मी की पूजा में लोहे-स्‍टील के बर्तन का इस्‍तेमाल ना करें. ना ही कांच या प्‍लास्टिक का इस्‍तेमाल करें. तांबा, पीतल, चांदी के बर्तन ही इस्‍तेमाल करें. ऐसा संभव ना हो तो मिट्टी के बर्तनों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

महिलाओं का अपमान

4/6
महिलाओं का अपमान

घर की महिलाएं जैसे - मां, बहन, बेटी, पत्‍नी आदि का अपमान करने का महापाप ना करें क्‍योंकि इन सभी को लक्ष्‍मी जी का रूप माना गया है. वैसे तो ऐसा कभी नहीं करना चाहिए, लेकिन दिवाली के दिन की गई ये गलती आपको सड़क पर ला सकती है.

उधार लेन-देन

5/6
उधार लेन-देन

दिवाली के दिन ना किसी को उधार पैसे दें और ना किसी से उधार पैसे लें. वरना पूरे साल कर्ज में डूबे रहेंगे.

काले कपड़े

6/6
काले कपड़े

दिवाली के दिन और विशेषकर पूजा में नीले-काले रंग के कपड़े ना पहनें. ना ही पूजा में ऐसे कपड़ों का इस्‍तेमाल करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़