Advertisement
trendingPhotos2476283
photoDetails1hindi

गुम हुए तो ढूंढना मुश्किल...23 प्लेटफॉर्म, 600 से ज्यादा ट्रेनें; ये है भारत का सबसे बिजी प्लेटफॉर्म

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े सार्वजनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में से एक है. 1854 में स्थापित हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है. क्षेत्रफल और संख्या की दृष्टि से भी यह सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक है.    

India's busiest railway station

1/5
India's busiest railway station

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े सार्वजनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में से एक है. भारतीय रेलवे के अंतर्गत 7000 से अधिक स्टेशन हैं और प्रतिदिन 22,000 से अधिक ट्रेनें चलती हैं. इन ट्रेनों से रोज लगभग 2.4 करोड़ से अधिक लोग सफर करते हैं. 

 

2/5

इंडियन रेलवे के हजारों रेलवे स्टेशनों में से एक पश्चिम बंगाल का हावड़ा रेलवे स्टेशन सबसे बिजी रेलवे स्टेशन माना जाता है. 1854 में स्थापित हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है. क्षेत्रफल और संख्या की दृष्टि से भी यह सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक है.

 

3/5

देश के सबसे व्यस्त और सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक हावड़ा रेलवे स्टेशन में 23 प्लेटफॉर्म हैं. हावड़ा स्टेशन पूर्वी भारत में रेलवे ट्रांसपोर्ट के लिए द्वार के रूप में कार्य करता है. यह स्टेशन पश्चिम बंगाल को देश भर के प्रमुख शहरों से जोड़ता है. 

 

4/5

यह स्टेशन भारत के रेलवे इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यहां पहली बार साल 1854 में हावड़ा से हुगली तक ट्रेन चली थी. लेकिन समय के साथ इसने भारतीय रेलवे नेटवर्क के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आज यह रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 10 लाख से अधिक यात्रियों और 600 से अधिक ट्रेनों को मैनेज करता है. 

 

5/5

हावड़ा स्टेशन हुगली नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है. यह हावड़ा ब्रिज द्वारा सीधे कोलकाता से जुड़ा हुआ है. हावड़ा स्टेशन अपनी आइकोनिक कॉलोनियल आर्किटेक्ट के लिए भी जाना जाता है. ब्रिटिश आर्किटेक्ट हैल्सी रिकार्डो द्वारा डिज़ाइन किया गया स्टेशन भवन लाल-ईंटों से बना है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़