Kashmir Snowfall: कश्मीर में हल्की बारिश हुई, लेकिन पहाड़ों से बह रही बर्फीली हवाओं के कारण पूरे कश्मीर घाटी में तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री कम हो गया है, जिससे लोगों को गर्म कपड़ों का उपयोग करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
कश्मीर के पहाड़ों और सीमावर्ती क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी देखने को मिली है, जिसमें गुरेज घाटी, मछेल घाटी, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल हैं. हालांकि, शनिवार देर शाम से मौसम में सुधार की उम्मीद है. विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग के बाउल, कोंगडोरी और अप्परवाथ में बर्फबारी हुई है, जहां मुख्य बाउल में 2-3 सेंटीमीटर, जबकि कोंगडोरी और अप्परवाथ में लगभग 5-6 इंच तक बर्फ जमी है.
गुलमर्ग के अलावा, सोनमर्ग में भी अच्छी मात्रा में बर्फबारी हुई है. उत्तर कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों, जैसे गुरेज घाटी, मछेल घाटी और करनाह में भी ताजा बर्फबारी का नजारा देखने को मिला है. गुरेज में स्थानीय लोग बर्फबारी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
गुरेज में पर्यटक गाइड एजाज अहमद ने बताया कि गुरेज सहित सभी पहाड़ी इलाकों में कल रात से बर्फबारी हो रही है. प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे गुरेज आने से बचें, क्योंकि राजदान टॉप का मार्ग बंद है और रास्ते पर फिसलन बनी हुई है. यहां आने से पहले रास्ते की स्थिति की जानकारी जरूर लें.
मुख्य गुलमर्ग में सुबह बर्फबारी थम गई थी, लेकिन कोंगडोरी, अप्परवाथ, गुरेज, मछेल, राजदान टॉप, सदाना टॉप और करनाह जैसे क्षेत्रों में अब भी मध्यम बर्फबारी जारी है. अधिकारियों ने हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है और पर्यटकों को यात्रा से पहले स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने का सुझाव दिया है.
मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि "आज देर शाम से जम्मू-कश्मीर में मौसम सुधरने की संभावना है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में मौसम अभी भी खराब रह सकता है." उन्होंने बताया कि 23 नवंबर तक ठंडा लेकिन शुष्क मौसम रहेगा.
इस बीच, अधिकारियों के अनुसार, ताजा बर्फबारी के बाद साधना टॉप, करनाह-कुपवाड़ा और राजदान टॉप पर भारी बर्फ गिरने से बांदीपोरा-गुरेज मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. सीमा सड़क संगठन ने वाहनों की आवाजाही को बहाल करने के लिए बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़