Maa Laxmi ki Priya Rashi: हिंदू धर्म में लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. जिन लोगों पर मां लक्ष्मी मेहरबान हों, उन्हें कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है. बल्कि ऐसे जातक पैदाइशी किस्मत वाले होते हैं, वे गरीब घर में पैदा होकर भी करोड़पति-अरबपति बन जाते हैं. ये लोग दौलत के साथ-साथ खूब शोहरत भी कमाते हैं. जानिए ज्योतिष के अनुसार मां लक्ष्मी की प्रिय राशियां कौनसी हैं.
वृषभ राशि के जातकों को तो देवी लक्ष्मी के साथ धन कुबेर से धन-वैभव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ये लोग मेहनती, बुद्धिमान, ईमानदार और भाग्यवान होते हैं. इनकी जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, धन-संपत्ति भी बढ़ती जाती है. वे आलीशान जीवन जीते हैं.
कर्क राशि के लोग भी सुख-सुविधा संपन्न जीवन जीते हैं. साथ ही वे खुशमिजाज और हर पल का आनंद लेने वाले होते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से उन्हें हमेशा खूब पैसा और मान-सम्मान मिलता है. वे पैसे बचाने में भी माहिर होते हैं.
सिंह राशि वालों पर मां लक्ष्मी के साथ सूर्य देवता भी मेहरबान रहते हैं. ये लोग लीडरशिप में निपुण, शानदार पर्सनालिटी वाले और मेहनती होते हैं. ये लोग वैसे तो पैदाइशी भाग्यशाली होते हैं और बचपन से ही सारे सुख पाते हैं. वहीं बड़े होकर कई उपलब्धियां अपने नाम करते हैं, अपार धन-संपत्ति कमाते हैं.
तुला राशि वालों पर भी मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है. ये लोग खूबसूरत, आकर्षक, संतुलित व्यवहार वाले और बुद्धिमान भी होते हैं. ये अपने स्किल्स की दम पर ऊंचा मुकाम, अपार धन-संपत्ति पाते हैं. वे ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं.
वृश्चिक राशि वाले स्वभाव से तेज और जिद्दी होते हैं. उनका यह स्वभाव उन्हें बड़ी कामयाबी पाने में मदद करता है. देवी लक्ष्मी की कृपा से वे जमकर धन-दौलत भी कमाते हैं. ये लोग दूसरों से काम निकालने में माहिर होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़