Non Muslims in Mecca: दुनिया के हर देश में जाने के लिए कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती हैं. वहीं कुछ खास जगहें ऐसी हैं, जहां प्रवेश के लिए बेहद सख्त नियम बनाए गए हैं, जिससे हर कोई व्यक्ति वहां नहीं जा सकता है. ऐसे ही एक शहर है, जहां गैर-मुस्लिमों को प्रवेश नहीं मिलता है.
Mecca entry for Non-Muslims: ये जगहें हैं मुसलमानों के पाक शहर मक्का और मदीना. जहां हज यात्रा करने के लिए पूरी दुनिया से मुसलमान जाते हैं. मक्का शहर में ही विश्वप्रसिद्ध अल-मस्जिद अल-हरम है और उसी में काबा है. इसी काबा यानी ब्लैक बॉक्स की परिक्रमा (तबाफ) करने के लिए इस्लाम धर्मावलंबी यहां आते हैं.
सऊदी अरब के इन दोनों शहरों में प्रवेश को लेकर नियम बेहद सख्त हैं. इन नियमों में सबसे पहला और महत्वपूर्ण नियम यह है कि यहां सिर्फ मुसलमान ही आ सकते हैं. केवल हिंदू ही नहीं किसी भी अन्य धर्म के व्यक्ति के लिए मक्का में प्रवेश करने की सख्त मनाही है.
हां, मदीना में बेहद जरूरी होने पर ही शहर के कुछ बाहरी हिस्से में गैर-मुसलमान लोग जा सकते हैं और उसके लिए भी रास्ते अलग हैं. लेकिन यहां भी शहर के बड़े हिस्से में केवल मुसलमानों को ही एंट्री मिलती है. इसके लिए यहां बाकायदा बोर्ड भी लगे हैं. पूरी दुनिया में सिर्फ यही 2 शहर हैं, जहां धर्म के आधार पर रास्ते बांटे गए हैं.
मक्का इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र स्थान है. यहां पैगंबर का जन्म हुआ था और यहीं कुरान का पहला उपदेश दिया गया था. यहीं काबा मौजूद है, जिसे अल्लाह का घर माना जाता है. यहां की सरकार का कहना है कि चूंकि यह धार्मिक शहर है इसलिए पवित्र शहर में जाने पर कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है. ना कि यह टूरिस्ट प्लेस है इसलिए यहां गैर-मुस्लिमों को प्रवेश नहीं दिया जाता है.
मक्का में लोग खुद को अल्लाह के करीब महसूस करने के लिए आते हैं. यहां हज या उमरा करने के लिए आने वाले मुस्लिम धर्मावलंबी भी कपड़ों से लेकर, रहने, खाने-पीने तक के लिए बताए गए नियमों का पालन करते हैं.
सऊदी अरब सरकार ने मक्का में गैर मुस्लिमों का प्रवेश रोकने के लिए सख्त नियम बनाए हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद सख्त है. इसके बाद भी यदि कोई गैर मुसलमान मक्का में प्रवेश करने की कोशिश करता पकड़ा जा तो सके ऊपर इस्लामिक भावनाएं ठेस पहुंचाने का आरोप लग सकता है. साथ ही उसे कानूनी रूप से सख्त सजा मिल सकती है. उसे सऊदी अरब सरकार ना केवल डिपोर्ट कर देती है बल्कि जीवन भर के लिए प्रतिबंधित भी कर देती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़