Whales Come to Watch Humans: कल्पना कीजिए आप एक शांत नाव पर बैठे हैं, और अचानक एक बड़ी व्हेल मछली खुद आपके सामने आकर आपको देखने लगती है. मेक्सिको की लागुना सैन इग्नासियो में यह अद्भुत दृश्य आम है, जहां ग्रे व्हेल मछलियां खुद इंसानों के करीब आकर उनसे बात करना चाहती हैं.
कभी विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकीं प्रशांत महासागर की ग्रे व्हेल मछलियां अब मेक्सिको की लागुना सैन इग्नासियो में इंसानों की तरह हमारी तरफ उत्सुकता से देखती हैं, जैसे हम उन्हें देख रहे हैं. यह जगह न केवल व्हेल के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल है, बल्कि इंसानों और इन विशाल जीवों के बीच आपसी समझ का भी अद्वितीय संगम है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट में एक पर्यटक के हवाले से यहां की सुंदरता का वर्णन किया गया है. कहा गया कि नाव के गाइड जोस सांचेज़ ने देखा कि एक विशाल ग्रे व्हेल फिर से हमारे पास आ रही है. यह 45 मिनट में पांचवीं बार था, जब वह व्हेल हमारे पास आकर हमें देख रही थी, जैसे हम उसे देख रहे थे.
लागुना सैन इग्नासियो में "फ्रेंडली" व्हेल के नाम से मशहूर ये व्हेल इंसानों के पास आकर खुद से संपर्क करती हैं. जब यह व्हेल अपनी आँखों से मुझे देख रही थी, तो वह क्षण बहुत ही रोमांचक था.
यह स्थान ग्रे व्हेल के प्रजनन और बछड़ों के जन्म के लिए आखिरी सुरक्षित स्थानों में से एक है. यहां व्हेल मछलियाँ हर साल जनवरी से अप्रैल तक आकर इंसानों के साथ इस अनोखे अनुभव में हिस्सा लेती हैं.
ये अद्वितीय अनुभव न केवल व्हेल के संरक्षण में मदद कर रहे हैं, बल्कि जिम्मेदार इको-टूरिज्म का भी एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं, जिससे स्थानीय समुदाय को आय मिल रही है.
मरीन जीवविज्ञानियों के अनुसार, ये व्हेल इंसानों के प्रति उत्सुक होती हैं. उनकी जिज्ञासा उन्हें हमारे पास खींच लाती है. कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि यह व्यवहार पीढ़ी दर पीढ़ी व्हेल माओं द्वारा उनके बछड़ों को सिखाया जाता है.
18वीं और 19वीं शताब्दी में इन व्हेलों का शिकार हुआ करता था, लेकिन 1972 में जब मेक्सिकन सरकार ने इनका संरक्षण शुरू किया, तो इनका व्यवहार इंसानों के प्रति बदल गया. अब यह स्थान संरक्षण की सफलता का प्रतीक है.
व्हेल मछलियों के संरक्षण और इको-टूरिज्म ने स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए हैं. लोग व्हेल के साथ जिम्मेदारी से संपर्क करते हैं ताकि इस अनमोल संसाधन का दुरुपयोग न हो और संरक्षण जारी रहे. (Photos Credit: To all Concern authorities taken via bbc)
ट्रेन्डिंग फोटोज़