Advertisement
trendingPhotos2411525
photoDetails1hindi

Patna Metro में आपका स्वागत है... आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा बनने वाली है यह लाइन, 2025 में काम पच्चीस

Patna Metro में सफर करने का सपना संजोने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले पटना मेट्रो के कॉरिडोर 2 के पहले फेज पर परिचालन शुरू किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह पटनावासियों के लिए बहुत शानदार होगा. 

पहले फेज में 6.6 KM की दूरी के बीच परिचालन

1/7
पहले फेज में 6.6 KM की दूरी के बीच परिचालन

सबसे पहले बैरिया बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक 6.63 किलोमीटर की दूरी के बीच मेट्रो का परिचालन होगा. पिलर पर बने इस ट्रैक पर मेट्रो ट्रेनें दौड़ेंगी.

पिलर का काम पूरा

2/7
पिलर का काम पूरा

पिलर का काम लगभग पूरा हो गया है और बाकी कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. बैरिया बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक की रूट पर ट्रैक बिछाने के लिए स्लैब तैयार किए जा रहे हैं. 

ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा

3/7
ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा

स्लैब बनाने का 80 फीसदी काम भी पूरा हो गया है. इसके बाद स्लैब पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो जाएगा.

 

 

अभी 5 स्टेशन होंगे चालू

4/7
अभी 5 स्टेशन होंगे चालू

2025 तक पांच एलिवेटेड स्टेशन चालू हो जाएंगे. इनमें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी शामिल हैं. इसकी कुल लंबाई 6.63 किमी है, जो एलिवेटेड है.

 

12 अंडरग्राउंड और 12 एलिवेटेड स्टेशन

5/7
12 अंडरग्राउंड और 12 एलिवेटेड स्टेशन

फिलहाल कारिडोर 2 का निर्माण हो रहा है. कॉरिडोर 2 में कुल 24 स्टेशन होंगे. इसमें 12 अंडरग्राउंड और 12 एलिवेटेड होंगे.

2025 में पहला फेज

6/7
2025 में पहला फेज

नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा, सरकार की योजना है कि 2025 में एक फेज को शुरू कर दिया जाए.

हर महीने प्रगति रिपोर्ट

7/7
हर महीने प्रगति रिपोर्ट

हर 3 महीने में इसकी प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है. उम्मीद है कि 25 में एक फेज को चालू किया जा सकेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़