Advertisement
trendingPhotos2498371
photoDetails1hindi

फैशन डिजाइनर रोहित बल के अंतिम संस्कार में बेसुध हाल में दिखे अर्जुन रामपाल, आंख में आंसू, चेहरे पर दिखा दर्द; फ्यूनरल PHOTOS

Rohit Bal Funeral: 63 साल के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ. रोहित की मौत 1 नवंबर को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई. रोहित के अंतिम संस्कार में उनके परिवार के करीबी लोग, बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के दोस्त पहुंचे. इस दौरान रोहित के करीबी दोस्त और एक्टर अर्जुन रामपाल बेसुध हाल में नजर आए. देखिए तस्वीरें.

 

रोहिल बल अंतिम संस्कार

1/6
रोहिल बल अंतिम संस्कार

मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पहुंचे. अर्जुन के साथ उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला भी मौजूद थीं.

टूट गए अर्जुन रामपाल

2/6
टूट गए अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल रोहित बल के करीबी दोस्त थे. करीबी दोस्त के जाने से अर्जुन रामपाल टूट गए हैं. देखिए उनके बेसुध हाल की ये फोटो.

 

शोक में डूबी इंडस्ट्री

3/6
शोक में डूबी इंडस्ट्री

रोहित बह की मौत की खबर से बॉलीवुड और फैशन इंडस्‍ट्री में शोक की लहर है.रोहित बल के कलेक्शन बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में पसंद किए जाते थे.उनकी मौत पर कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

63 साल की उम्र में तोड़ा दम

4/6
63 साल की उम्र में तोड़ा दम

रोहित बल 63 साल के थे और पिछले कई साल से हार्ट से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे थे. साल 2010 में उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी. जानकारी के मुताबिक, बल का सफदरजंग एन्क्लेव के आश्लोक अस्पताल में इलाज चल रहा था.

 

फैशन इंडस्ट्री में बड़ा नाम

5/6
फैशन इंडस्ट्री में बड़ा नाम

भारत में फैशन सेंस को रोहित बल एक अलग ही लेवल पर ले गए थे. खास कर मेन्स वेयर में वह एक क्रांति लेकर आए थे. रोहित का परिवार लंबे समय से दिल्ली में ही रह रहा था. हाल ही में बल ने अपने कलेक्शन 'कायनात' से फैशन जगत में धूम मचा दी थी.

 

कार्डियक अरेस्ट ने ली जान

6/6
कार्डियक अरेस्ट ने ली जान

उनके टैलेंट का लोहा बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड भी मानता था. भारतीय संस्कृति को करीने से सहेजने और उसमें शालीनता का पुट बनाए रखने में माहिर थे बल. रोहित बल को साल 2001 और 2004 में अंतर्राष्ट्रीय फैशन अवॉर्ड्स में 'डिजाइनर ऑफ द ईयर' चुना गया था. बल खुद ही कहते थे- 'मैं हमेशा वही करता रहा जो मैं हूं और कभी भी वो नहीं किया जो बाकी लोग कर रहे थे. मेरे पास एक बहुत ही मजबूत और फोकस्ड डिजाइन फिलॉसफी है और मैं उसको फॉलो करता हूं.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़