Advertisement
trendingPhotos1861116
photoDetails1hindi

Best Selling Cars: सबसे ज्यादा बिक रहीं ये 5 कारें, अंधाधुंध खरीद रहे लोग, लिस्ट में 4 मारुति और 1 टाटा की गाड़ी

Top-5 Best Selling Cars In August 2023: बीते अगस्त महीने में कारों की अच्छी बिक्री दर्ज की गई है. हर बार की तरह सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी ने ही बेची हैं. फिर, दूसरे नंबर पर हुंडई रही और तीसरे नंबर टाटा मोटर्स रही. सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बात करें तो इनमें हुंडई की कोई कार शामिल नहीं है. टाटा मोटर्स का भी सिर्फ एक ही मॉडल शामिल है जबकि मारुति सुजुकी के 4 मॉडल टॉप-4 पोजिशन पर रहे. अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 कारों में पहली 4 कारें मारुति सुजुकी की हैं और आखिरी कार टाटा मोटर्स की है. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.

Maruti Swift

1/5
Maruti Swift

अगस्त 2023 में Maruti Swift सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, इसकी 18,653 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Maruti Baleno

2/5
Maruti Baleno

अगस्त 2023 में Maruti Baleno की 18,516 यूनिट्स बिकी हैं, यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Maruti Wagon R

3/5
Maruti Wagon R

अगस्त 2023 में Maruti Wagon R की 15,578 यूनिट्स बिकी हैं. इसके साथ ही बिक्री में मामले में यह तीसरे नंबर पर रही. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

Maruti Brezza

4/5
Maruti Brezza

अगस्त 2023 में Maruti Brezza की 14,572 यूनिट्स बिकी हैं और यह चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

Tata Punch

5/5
Tata Punch

बिक्री के मामले में 5वें नंबर पर Tata Punch रह, इसकी 14,523 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़