Advertisement
trendingPhotos2371342
photoDetails1hindi

धंसी गईं आंखें और सूख गया चेहरा...इस हीरोइन को क्या हो गया? कभी 17 की उम्र में बनी थी मिस इंडिया, अमिताभ बच्चन संग किया था काम

एक जमाने की सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस.इतनी खूबसूरत कि हर कोई फिदा हो जाए. जो फिल्म छू देती थी हिट हो जाती थी. ये कहानी है अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल संग काम कर चुकीं मीनाक्षी शेषाद्रि की. जिन्होंने अच्छे भले करियर को छोड़ अमेरिका में घर बसा लिया. चलिए बताते हैं उनकी कहानी.

 

कहानी है मीनाक्षी शेषाद्रि की

1/8
कहानी है मीनाक्षी शेषाद्रि की

ये कहानी है ऐसी अदाकारा की जिन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल के साथ खूब काम किया. एक से एक बड़ी फिल्म दी. इतनी खूबसूरत कि हर डायरेक्टर अपनी फिल्म में काम करना चाहता था. मगर फिर ऐसा कुछ हुआ कि सुपरहिट करियर को छोड़ अमेरिका में जा बसीं. ये कहानी है मीनाक्षी शेषाद्रि की. जो अब विदेश में रह रही हैं और एक्टिंग छोड़ चुकी हैं.

तमिल परिवार से आती हैं मीनाक्षी शेषाद्रि

2/8
तमिल परिवार से आती हैं मीनाक्षी शेषाद्रि

मीनाक्षी शेषाद्रि का जन्म 16 नवंबर 1963 में झारखंड के सिंदरी में हुआ. वह तमिल परिवार से आती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने 17 साल की उम में मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद ही उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया था.

मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्में

3/8
मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्में

मीनाक्षी शेषाद्रि ने साल 1983 से 1999 तक काम किया. उनकी डेब्यू फिल्म 'पेंटर बाबू' थी. जिसे मनोज कुमार ने प्रोड्यूस किया था. इसके बाद वह साल 1983 में हीरो में नजर आईं. आगे चलकर उन्होंने घर हो तो ऐसा, दामिनी, दहलीज, महादेव, आवारगी, दिलवाला, गंगा जमुना सरस्वती से लेकर महादेव जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में उन्होंने अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, सनी देओल से  लेकर ऋषि कपूर संग काम किया.

अब क्या करती हैं मीनाक्षी शेषाद्रि

4/8
अब क्या करती हैं मीनाक्षी शेषाद्रि

एक्टिंग के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि डांसिंग में भी माहिर हैं. तू मेरा हीरो (दामिनी) और प्यार करने वाले (हीरो) में उनके डांस की काफी तारीफ हुई थी. वह भरतनाट्यम, कथक समेत चार नृत्य कलाओं में निपुण हैं. अब वह अमेरिका में रहकर अपना डांस स्कूल चलाती हैं. जहां कई बच्चे उनसे डांस के गुर सीख रहे हैं.

क्यों छोड़ा मीनाक्षी शेषाद्रि ने बॉलीवुड

5/8
क्यों छोड़ा मीनाक्षी शेषाद्रि ने बॉलीवुड

बतौर लीड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की आखिरी फिल्म घातक थी. इसके बाद वह 'स्वामी विवेकानंद' और घातक वंस अगेन में दिखी जरूर लेकिन गेस्ट अपीरियंस के तौर पर. कहते हैं कि वह घातक के बाद न तो किसी फिल्म में दिखीं न ही किसी पार्टी में. 

 

राजकुमार संतोषी ने किया था प्रपोज

6/8
राजकुमार संतोषी ने किया था प्रपोज

दामिनी और घातक जैसी फिल्में बनाने वाले राजकुमार संतोषी की वह चहेती एक्ट्रेस थीं. ये भेद तब खुला जब उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज किया. मगर एक्ट्रेस ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया. 

 

मीनाषी शेषाद्रि के पति और बच्चे

7/8
मीनाषी शेषाद्रि के पति और बच्चे

मीनाक्षी शेषाद्रि के पति बैंकर हरीश मैसूर हैं. दोनों ने न्यूयॉर्क में शादी रजिस्टर करवाई. आज भी उनका परिवार टेक्सास में रहता है. दोनों के दो बच्चे हैं केंद्रा और जोश.  

 

60 साल की मीनाषी शेषाद्रि का बदल गया लुक

8/8
60 साल की मीनाषी शेषाद्रि का बदल गया लुक

अब मीनाक्षी शेषाद्रि का लुक काफी बदल गया है. 60 साल की उम्र में उनकी पर्सनैलिटी पहले से बिल्कुल अलग हो गई हैं. मगर एक जमाना था जब उनकी आंखों, मुस्कान और पर्सनैलिटी का हर कोई दीवाना था.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़