Advertisement
trendingPhotos2551869
photoDetails1hindi

Diva Zamin Shah: क‍ितनी संपत्‍त‍ि की मालक‍िन हैं दीवा जैमिन शाह, जो बनने जा रहीं अडानी पर‍िवार की छोटी बहू

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी होने वाली है. जीत की शादी दीवा जैमिन शाह नामक लड़की से होगी. दोनों की सगाई पिछले साल 12 मार्च को हुई थी. अडानी फैम‍िली में दोनों की शादी की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं.

1/5

जीत अडानी की प्री वेडिंग आज से शुरू हो रही है. जीत और दीवा की सगाई प्राइवेट तरीके से बेहद सामान्‍य प्रोग्राम में हुई थी. इस दौरान ज्‍यादा मेहमानों ने श‍िरकत नहीं की थी. लेकिन अब उनकी शादी और प्री वेडिंग को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं. दीवा के प‍िता जैमिन शाह सूरत के बड़े हीरा कारोबारी की बेटी हैं.

2/5

जैमिन शाह सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. उनका ब‍िजनेस सूरत से मुंबई तक फैला है. दीवा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार दीवा को ब‍िजनेस और फाइनेंस की अच्‍छी नॉलेज है. वह अपने पापा के बिजनेस में उनकी हेल्‍प करती हैं. दीवा की कमाई को लेकर कोई सही फ‍िगर तो नहीं है. लेक‍िन यह उम्‍मीद की जा रही है क‍ि दीवा जैमिन करोड़ों की मालकिन हैं.

3/5

सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत 1976 में हुई थी. यह डायमंड कंपनी मुंबई और सूरत से संचालित होती है. इसकी शुरुआत चिनू दोशी और दिनेश शाह ने की थी. बाद में सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने टीम को मजबूत किया. इसमें जिगर दोशी, अमित दोशी, योमेश शाह और जैमिन शाह कंपनी की रोजाना की गतिविधियों में शामिल हुए.

4/5

जीत अडानी ने पेंसिल्वेनिया यून‍िवर्स‍िटी के इंजीनियरिंग और एप्लाइड साइंसेज स्कूल से पढ़ाई की है. वह 2019 में अडानी ग्रुप में शामिल हुए और मौजूदा समय में ग्रुप फाइनेंस के वाइस प्रेसीडेंट हैं. उन्होंने अपना करियर ग्रुप सीएफओ के ऑफ‍िस से शुरू किया.

 

5/5

अडानी ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार जीत अडानी ग्रुप के सभी कस्‍टमर की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सुपर ऐप बनाने के लिए तैयार अडानी डिजिटल लैब्स के अलावा अडानी एयरपोर्ट्स ब‍िजनेस का भी नेतृत्व कर रहे हैं. अडानी के बड़े बेटे करन अडानी ने परिधि श्रॉफ से मैर‍िज की है, वो अडानी ग्रुप के लीगल मामलों को हैंडल करती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़