महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने रश्मि शुक्ला की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया है. वो महाराष्ट्र की सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. वो रजनीश सेठ की जगह लेंगी.
महाराष्ट्र सरकार ने 1988 बैच की IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है. रश्मि शुक्ला राज्य में पुलिस के सबसे बड़े पद को संभालने वाली पहली महिला पुलिस अधिकारी बन जाएंगी.
वह 1988 आईपीएस बैच के एक अन्य अधिकारी रजनीश सेठ की जगह लेंगी, जो महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के लिए पिछले सप्ताह रिटायर हुए थे. सेठ के 31 दिसंबर को रिटायर होने के बाद से मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर महाराष्ट्र के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं.
रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र डीजीपी के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले सीमा सुरक्षा बल - सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नेतृत्व करते हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थीं. इससे पहले, उन्हें फरवरी 2021 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एडिशनल डायरेक्टर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया था.
राज्य पुलिस में रहते हुए, उन्होंने पुणे पुलिस आयुक्त के रूप में काम किया था और राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) का नेतृत्व किया था, जब देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में थी.
रश्मि शुक्ला का जन्म अगस्त 1965 में मुंबई में हुआ था. उनके पति उदय शुक्ला भी एक आईपीएस अधिकारी थे. उनका पुणे में एसोफैगल कैंसर के इलाज के दौरान 58 साल की आयु में निधन हो गया था. उस समय रश्मि शुक्ला पुणे पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात थीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़