Advertisement
trendingPhotos2151294
photoDetails1hindi

ऑस्कर अवॉर्ड्स में क्यों बनाया जाता है ग्रीनरूम? इस बार रोलेक्स ने चुनी नेचर थीम

Oscar Awards: ऑस्कर अवार्ड समारोह खत्म हो चुका है और इस वीकेंड पर इसकी चर्चा भी खूब हुई. इस मौके पर रोलेक्स कंपनी ने ग्रीनरूम का पूरा डिजाइन शेयर किया है. ग्रीनरूम वो जगह होती है जहां नॉमिनेटेड लोग और अवार्ड देने वाले लोग समारोह से पहले और बाद में इकट्ठा होते हैं.

 

रोलेक्स का ग्रीनरूम

1/5
रोलेक्स का ग्रीनरूम

शायद आपको ये पता न हो, लेकिन 2017 में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के साथ पार्टनरशिप करने के बाद से कई सालों से रोलेक्स ही ग्रीनरूम का डिजाइन बनाती आ रही है.

 

स्टार्स पहनते हैं रोलेक्स

2/5
स्टार्स पहनते हैं रोलेक्स

रोलेक्स का सिनेमा जगत से बहुत पुराना नाता है. फिल्मी पर्दे पर बड़े कलाकार अक्सर रोलेक्स घड़ी पहने नजर आते हैं. साथ ही, कई कलाकारों की पसंदीदा घड़ी का ब्रांड भी यही है. डेनियल क्रेग, जेनिफर एनिस्टन, जेक गिलेनहॉल, ब्रैड पिट और कई बड़े सितारे कभी न कभी रोलेक्स की घड़ी पहने देखे गए हैं. 

 

नेचर को बनाया थीम

3/5
नेचर को बनाया थीम

ऐसे में ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि रोलेक्स का नाम ऑस्कर अवार्ड से जुड़ा हो. इस साल के ग्रीनरूम के डिजाइन में कंपनी ने नेचर का सहारा लिया है. हरे और मिट्टी के रंगों से सजा ये कमरा वार्म यलो और गोल्डन कलर्स से एक दूसरे से जुड़ा हुआ है.

 

बाहर और अंदर दोनों जगह पर ऐसा थीम

4/5
बाहर और अंदर दोनों जगह पर ऐसा थीम

इस हरे रंग के थीम के साथ, सभी इस्तेमाल की गई चीजें पर्यावरण के अनुकूल स्रोतों से ली गई है. घड़ियों के किनारों का खास डिजाइन से नक्काशी की गई और यहां तक ​​कि पाम मोटिफ डेटजस्ट की डायल का एक छोटा सा हिस्सा भी शामिल किया गया है.

ग्रीनरूम में रोलेक्स की खास घड़ी भी

5/5
ग्रीनरूम में रोलेक्स की खास घड़ी भी

बैठने की कई जगहों के आसपास बातचीत के लिए एक खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है.इस ग्रीनरूम में भी एक खास रोलेक्स घड़ी को प्रमुखता से रखा गया है. इस साल ये घड़ी 18 कैरेट एवरोज गोल्ड (रोलेक्स की खास रोज गोल्ड मेटल) की बनी हुई ऑयस्टर परपेचुअल डे-डेट 40 है. इसकी डायल का रंग धीरे-धीरे गहरा होता हुआ स्लेट है और ये ब्रांड के आइकॉनिक प्रेसिडेंट ब्रेसलेट के साथ है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़