Holi Celebration Tips: शादी के बाद मना रहे हैं पहली होली, तो आजमाएं ये टिप्स बन जाएंगी जिंदगी भर के लिए यादगार
Advertisement
trendingNow11591770

Holi Celebration Tips: शादी के बाद मना रहे हैं पहली होली, तो आजमाएं ये टिप्स बन जाएंगी जिंदगी भर के लिए यादगार

Relationship Tips: आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप अपनी पहली होली को जिन्दगी भर के लिए यादगार बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं पहली होली को जिन्दगी भर के लिए यादगार कैसे बना सकते हैं.

Holi Celebration Tips: शादी के बाद मना रहे हैं पहली होली, तो आजमाएं ये टिप्स बन जाएंगी जिंदगी भर के लिए यादगार

Holi Celebration Tips After Marriage: होली रंगों भरा त्योहार है. इस दिन को लोग एक दूसरे को रंग लगाकर और मुंह मीठा कराकर सेलिब्रेट करते हैं. वैसे तो आमतौर पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली खेलना खूब पसंद करते हैं. लेकिन अगर शादी के बाद आपकी ये पहली होली है और उसको यादगार बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप अपनी पहली होली को जिन्दगी भर के लिए यादगार बना सकते हैं. नई-नवेली दुल्हन आमतौर पर ससुराल की परंपराओं से अंजान होती हैं. ऐसे में ससुराल में पहली होली को लेकर लड़की काफी नर्वस महसूस करती है. ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से ससुराल की पहली होली को खूब एन्जॉय कर सकती हैं, तो चलिए जानते हैं (Holi Celebration Tips After Marriage) पहली होली को जिन्दगी भर के लिए यादगार कैसे बना सकते हैं.....

रिचुअल्स के बारे में जानें

अगर आप ससुराल में पहली होली सेलिब्रेट कर रहे हैं तो सबसे पहले घर के बड़ों से रिचुअल्स की सारी जानकारी लें. हर घर में किसी भी त्योहार को मनाने का अपना अलग तरीका होता है. ऐसे में आप अपने ससुराल में सास ससुर और बड़ों से होली सेलिब्रेशन के बारे में अच्छे से जानें. जिससे आप हर चीज परफेक्टली मैनेज कर सकें.

पति से विचार विमर्श करें

ससुराल में अगर आप पहली होली को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने पति की सहायता लें और इस बारे में डिसकस करें. वहीं आप घर वालों के लिए होली पर कोई सरप्राइज प्लान करके त्योहार को यादगार बना सकते हैं. 

होली पार्टी प्लान करें

अगर आप ससुराल की पहली होली को मैमोरेबल बनाना चाहते हैं तो होली पार्टी की प्लानिंग कर सकते है. ऐसे में आप पार्टी के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों इनवाइट करें. इससे न सिर्फ आप फेस्टिवल सेलिब्रेट करेंगे बल्कि एक दूसरे को बेहतर तरीके से भी जान पाएंगे. 

सर्व करें फेवरेट डिश 

कोई भी त्योहार स्वादिष्ट पकवानों के बिना अधूरा रहता है. ऐसे में आप होली के खास मौके पर आप घर वालों के लिए कोई फेवरेट डिश बना सकती हैं. इससे ससुराल के लोग आपसे आसानी से इंप्रेस हो जाएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news