Dhanteras Rules in Hindi: जिंदगी में कभी नहीं आएंगी आर्थिक समस्याएं, अगर धनतेरस पर जीवन में उतार लेंगे धन से जुड़े ये 7 नियम
Advertisement
trendingNow12493900

Dhanteras Rules in Hindi: जिंदगी में कभी नहीं आएंगी आर्थिक समस्याएं, अगर धनतेरस पर जीवन में उतार लेंगे धन से जुड़े ये 7 नियम

Dhanteras tips in Hindi: अगर आप आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो आज उनके निराकरण का सर्वोत्तम दिन है. आज धनतेरस पर हम आपको धन से जुड़े उन 7 नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जीवन में उतार लेने पर आपको कभी भी पैसे की तंगी नहीं होगी.

 

Dhanteras Rules in Hindi: जिंदगी में कभी नहीं आएंगी आर्थिक समस्याएं, अगर धनतेरस पर जीवन में उतार लेंगे धन से जुड़े ये 7 नियम

Dhanteras rules in Hindi: आज धन और समृद्धि का पर्व धनतेरस है. ये दिन आर्थिक पक्ष को मजबूत और समृद्ध बनाने का अच्छा मौका होता है. अगर आप आज के दिन जीवन में 7 सिद्धांतों को अपना लें तो यकीन मानिए आपका भविष्य उज्जवल हो जाएगा. हम आपको धनतेरस पर वो 7 सिद्धांत बताते हैं. जो आपको कुबेरपति बना सकते हैं.

लक्ष्य निर्धारित कीजिए

अपने जीवन का कोई लक्ष्य निर्धारित कीजिए. अपने सपनों को पूरा करने के लिए निवेश कीजिए. म्यूचुअल फंड में निवेश बेहतर विकल्प है. इसमें सालाना 10 से 14 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है.

सबसे पहले कर्ज को चुकाएं

कर्ज चुकाने का लक्ष्य निर्धारित कीजिए. सबसे महंगे कर्ज जैसे क्रेडिट कार्ड को पहली कतार में रखें. होम लोन भी बड़ा कर्ज है. इसमें 8.50 से 15 प्रतिशत तक का ब्याज देना पड़ता है.

बीमा जरूर लें

आपकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो लेकिन अपने परिवार और खुद को Unexpected Situation से बचाने के लिए बीमा जरूरी है. हेल्थ Insurance, Term Insurance जरूर लें.

आय के कई स्रोत बनाएं

अपना निवेश पोर्टफोलियो ऐसे तैयार करें कि आपको नियमित आय होती रहे. इसके लिए आप सोना चांदी में निवेश कर सकते हैं. इसमें 20-30 प्रतिशत तक सालाना रिटर्न मिल सकता है.

फिजूल खर्च ना करें

पैसा बचाने का निरंतर प्रयास करें. फालतू के खर्च ना करें. जहां तक संभव हो, अपने खर्चों में कटौती करें और चादर के अनुसार ही अपने पैर फैलाएं. 

इमरजेंसी के लिए फंड बनाएं

जिंदगी बड़ी अनिश्चित है. आपकी जिंदगी में कभी भी इमरजेंसी सिचुएशन आ सकती है. ऐसे में किसी तरह की अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं. 

जल्दबाजी में निवेश न करें

सातवां और अंतिम सिद्धांत ये है कि कभी भी जल्दबाजी में निवेश ना करें क्योंकि जल्दबाजी में लिया गया फैसला अक्सर गलत होता है. लिहाजा किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले उसके बारे में अच्छी तरह सोच-विचार जरूर कर लें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news