हिंदू धर्म में तुलसी का काफी महत्व होता है. तुलसी के पौधें को घर पर लगाने से नकारात्मकता घर से दूर रहती है और बुरी चीजें घर के आस-पास भी नहीं आती है. तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय है और इसमें मां लक्ष्मी जी का भी वास होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के जुड़ी कुछ चीजों को बताया गया है.
तुलसी बेहद ही शुभ मानी जाती है. इसका पौधा घर पर रखने से सभी प्रकार के संकट और नकारात्मकता को घर से दूर रखा जा सकता है. जहां पर गंदगी हो वहां पर तुलसी के पौधे को कभी भी नहीं रखना चाहिए.
तुलसी के पौधे को आपको हमेशा हरा-भरा रखना चाहिए. इसके पौधे को कभी भी अंधेरे कोने में ना रखें.
तुलसी के पौधे को गणेश जी की तस्वीर के सामने कभी भी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि तुलसी माता और गणेश जी ने एक दुसरे को श्राप दिया था.
तुलसी का पौधा घर को धन-धान्य से भर देता है. आपको तुलसी के पौधे के आस-पास भोलेनाथ की तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए.
तुलसी के पौधे को घर की छत पर भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आ सकती है और सुख-समृद्धि का नाश को सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़