Shani Nakshatra Parivartan 2024: ज्योतिष की गणना के अनुसार, शनि देव गुरु के नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन 3 राशियों के लिए शुभ साबित होगा.
Trending Photos
Shani Nakshatra Parivartan: ज्योतिष शास्त्र में शनि की हर चाल को महत्वपूर्ण माना गया है. कर्मफलदाता कहे जाने वाले शनि देव समय-समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं. ये कभी गोचर करते हैं तो कभी वक्री चाल. इसके अलावा शनि देव उदय-अस्त होने के साथ-साथ सीधी चाल भी चलते हैं. ऐसे में शनि जब कभी भी अपनी चाल बदलते हैं तो उसका व्यापक असर 12 राशियों पर देखने को मिलता है. नए साल यानी 2025 में राशि परिवर्तन करने के पहले शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. ज्योतिषी की गणना के अनुसार, शनि देव इस साल के अंत में गुरु के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि शनि का गुरु के नक्षत्र में प्रवेश करना किन राशियों के लिए शुभ और लाभकारी साबित होगा.
मेष राशि
मेष राशि के लिए शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन अत्यंत शुभ और लाभदायक माना जा रहा है. शनि देव इस राशि वालों के 11वें भाव में प्रवेश करेंगे. ऐसे में शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी. शनि देव की कृपा के परिणामस्वरूप सालों से रुके हुए काम पूरे होंगे. धन-दौलत में वृद्धि होगी. किसी अच्छे दोस्त के सहयोग से अच्छी नौकरी का मामला सेट हो सकता है. कारोबारियों को जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा.
तुला राशि
इस राशि के शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन बहुत खास है. घर-परिवार के बड़े सदस्यों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. शनि देव की कृपा से सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. आमदनी में वृद्धि होगी. शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापार करने वालों को कारोबार में लाभ होगा. नौकरी में चल रही समस्या का हल निकलेगा. अधिकारियों की प्रशंसा मिलेगी.
कुंभ राशि
शनि का नक्षत्र परिवर्तन कुंभ राशि वालों के लिए भी खास माना जा रहा है. करियर से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिलेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. मानसिक विकार दूर होगा. घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी. छात्रों को खुशखबरी मिल सकती है. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है. कानूनी विवाद का हल निकलेगा.
कब नक्षत्र परिवर्तन करेंगे शनि देव?
वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शनि देव इस वक्त शतभिषा नक्षत्र के चौथे पद में संचरण कर रहे हैं. शनि देव 27 दिसंबर 2024 को पूर्वाभाद्र नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश करेंगे. ध्यान रहे कि इस नक्षत्र के स्वामी गुरु हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)