Surya Shani Yuti Rashifal: कुंभ राशि में सूर्य और शनि मिलकर युति योग बना रहे हैं. आइए जानते हैं कि सूर्य-शनि की युति से किन तीन राशि वालों को विशेष लाभ होगा.
Trending Photos
Surya Shani Yuti: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्र के परिवर्तन या गोचर का विशेष महत्व बताया गया है. सौरमंडल का प्रत्येक ग्रह और नक्षत्र एक निश्चित समय के लिए राशि या नक्षत्र परिनर्तन करता है. ग्रह-नक्षत्रों का गोचर व्यक्ति के जीवन में सुख-दुख, सफलता-असफलता, स्वास्थ्य, करियर, विवाह, और धन से जुड़ी घटनाओं को प्रभावित करता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, 12 फरवरी को ग्रहों के राजा सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में चले जाएंगे. इस राशि में पहले से शनि देव मौजूद हैं. ऐसे में कुंभ राशि में सूर्य और शनि की युति होगी. इस युति योग से तीन राशि वालों को विशेष लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
मेष राशि
नौकरी-व्यापार से लेकर करियर के मामलों में इस राशि से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. आर्थिक तरक्की के लिए आपके द्वारा की गई मेहनत रंग लाएगी. पति-पत्नी के बीच तनाव दूर होगा. आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. धार्मिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. जमीन से जुड़े कार्यों में धन लाभ होगा. कारोबार में आर्थिक विस्तार हो सकता है. नौकरी में पदोन्नति होगी.
सिंह राशि
सूर्य-शनि की युति सिंह राशि से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. मानसिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. किसी प्रकार का नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. शादीशुदा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. अनावश्यक तनाव से मुक्ति मिलेगी. साझेदारी से किया गया काम फायदेमंद साबित होगा.
कुंभ राशि
सूर्य-शनि की युति से बनने वाला यह योग कुंभ राशि से संबंधित जातकों के लिए भी लाभकारी माना जा रहा है. इस राशि से जुड़े नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर अधिकारियों से तारीफ मिल सकती है. रिश्ते पहले से मजबूत होंगे. सेहत अच्छी रहेगी. आमदनी में वृद्धि के योग बनेंगे. व्यापार में जबरदस्त आर्थिक उन्नति का अवसर प्राप्त होगा. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. किसी बड़ी चिंता से मुक्ति मिलेगी.
सूर्य ग्रह के उपाय
सुबह सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल, लाल फूल, अक्षत (चावल) और थोड़ा गुड़ डालकर अर्घ्य दें. यह उपाय सूर्य की कृपा प्राप्त करने के लिए सबसे प्रभावी बताया गया है.
प्रतिदिन या रविवार को "आदित्य ह्रदय स्तोत्र" का पाठ करें. यह उपाय न सिर्फ सूर्य की शक्ति को बढ़ाता है, बल्कि मानसिक शांति और ऊर्जा प्रदान करता है.
रविवार को गेहूं, गुड़, तांबे के बर्तन, लाल वस्त्र, या सूर्य से संबंधित चीजें (जैसे सूरजमुखी का फूल) दान करें. साथ ही साथ जरूरतमंदों और गरीबों की सेवा करें.
शनि ग्रह के उपाय
शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं और गरीबों को सरसों का तेल, काले तिल, या काले कपड़े दान करें. इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.
प्रतिदिन या शनिवार को 108 बार "ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का जाप करें. यह उपाय शनि के अशुभ प्रभाव को कम करता है और जीवन में स्थिरता लाता है.
शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे जल चढ़ाएं और उसकी सात परिक्रमा करें. यह उपाय शनि की साढ़ेसाती और ढैया के प्रभाव को कम करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)