Vastu Tips for Tawa: तवा चूल्हे पर रखने के बाद सबसे पहले क्या करना चाहिए? जान लें रहस्य, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
Advertisement
trendingNow12628808

Vastu Tips for Tawa: तवा चूल्हे पर रखने के बाद सबसे पहले क्या करना चाहिए? जान लें रहस्य, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

Vastu Tips for Tawa: रोटी बनाने के लिए तवा चूल्हे पर रखने के बाद सबसे पहले क्या करना चाहिए? यह आपकी जिंदगी से जुड़ा ऐसा बड़ा सवाल है, जिसका जवाब अधिकतर लोग नहीं जानते होंगे.

Vastu Tips for Tawa: तवा चूल्हे पर रखने के बाद सबसे पहले क्या करना चाहिए? जान लें रहस्य, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

Vastu remedies related to the pan: रोटी बनाने के लिए हर घर की रसोई में तवा होना सामान्य बात है. वास्तु शास्त्र में तवे का संबंध मां लक्ष्मी से बताया गया है. साथ ही तवे से जुड़े कई ऐसे उपायों का वर्णन भी किया गया है, जिन्हें करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और पूरे परिवार की झोली धन-दौलत से भर देती हैं. ऐसे लोगों के अटके हुए काम अपने आप पूरे होने लग जाते हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय क्या हैं.

तवे के वास्तु उपाय

राहु का माना जाता प्रतीक

वास्तु शास्त्र में तवे और कढ़ाई को छाया ग्रह राहु का प्रतीक माना जाता है. इसका इस्तेमाल रसोई में होता है, जहां मां अन्नपूर्णा का वास माना जाता है. इसलिए इस्तेमाल के बाद तवे या कढाही को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए. ऐसी गलती का सीधा प्रभाव परिवार पर पड़ता है और बीमारी घर में प्रवेश कर जाती है. 

ठंडा करने के लिए पानी न डालें

तवे पर रोटी बनाने के तुरंत बाद उसे धोने के लिए गंदे बर्तनों में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना गलत माना जाता है. इसके साथ ही उसे ठंडा करने के लिए उस पर पानी भी नहीं डालना चाहिए. ऐसा करने से छन्न की आवाज होती है, जो नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर खींच लेती है. ऐसा होने से अनेक नुकसान शुरू हो जाते हैं. 

ऐसे बढ़ती हैं धन आगमन की संभावनाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तवे या कढ़ाई पर गलती से भी जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए. इसके बजाय गंदे बर्तनों को सिंक में रखना चाहिए. वास्तु में तवे की पवित्रता और सफाई का काफी ध्यान रखने को कहा गया है. इस बात पर आप जितना ध्यान देंगे, उतना ही धन आगमन की संभावनाएं भी बढ़ती जाएंगी. 

तवे को गर्म करने के बाद क्या करें?

प्रतिदिन सुबह-शाम खाना बनाने के लिए आप जब तवे को चूल्हे पर रखें तो थोड़ा गर्म होने के बाद उस पर नमक डालें. ऐसा करने से उस पर चिपके वायरस-बैक्टीरिया मर जाते हैं. खाना बनने के बाद तवे को सामान्य रूप से ठंडा होने दें. उसकी सफाई के लिए नमक-नींबू रगड़ें. ऐसा करने से वह चमक उठेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news