Kajal and Surma Benefits: शनि, राहु व केतु दोष का अचूक रामबाण है काजल और सुरमा, इस तरह से करें उपाय
Advertisement
trendingNow11470371

Kajal and Surma Benefits: शनि, राहु व केतु दोष का अचूक रामबाण है काजल और सुरमा, इस तरह से करें उपाय

kajal Surma Lagane ke Fayde: बचपन से ही आपने देखा होगा कि मां अपने बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए काजल का टीका लगाती थीं. वहीं, काजल लगाने से कई तरह की आंखों से संबंधित बीमारियां भी ठीक होती है. आज काजल और सुरमा से जुड़े कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं. 

काजल और सुरमा के उपाय

Kajal and Surma Remedy: महिलाएं आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए काजल का उपयोग करती हैं. वहीं, काजल और सुरमा आंखों से संबंधित परेशानियों को दूर करने का भी काम करता है. ज्योतिष शास्त्र का बात करें तो काजल और सुरमे का संबंध शनि, राहु और केतु से माना जाता है. ऐसे में अगर शनि, राहु और केतु से संबंधित दोष है तो काजल और सुरमे से उपाय किए जा सकते हैं. वहीं, इनके जरिए कई अन्य तरह के संकट भी टल जाते हैं.

मंगल की दशा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ सफेद रंग का सुरमा आंखों में लगाएं. इससे जो जातक की कुंडली में मंगल की बुरी दशा चल रही है, वह ठीक हो जाएगी. वहीं, शनि, राहु और केतु के दोष भी समाप्त हो जाएंगे.

शनि, राहु-केतु का प्रभाव

मंगल और शनिवार के दिन सुरमा आंखों पर जरूर लगाना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में मंगल की दशा ठीक न होने पर शनि, राहु और केतु के दोष भी बढ़ जाते हैं. इन दोषों से मुक्ति पाने के लिए 40 दिन तक रोजाना आंखों पर सफेद सुरमा लगाएं.

साढ़ेसाती

सुरमे से शनि के साढ़ेसाती से बचने के लिए भी उपाय किए जा सकते हैं. शनिवार के दिन जिस इंसान पर साढ़ेसाती चल रही हो, उसकी एक शीशी में काले रंग का सुरमा लेकर सिर से पैर तक 9 बार उतार करें. इसके बाद शीशी को अज्ञात स्थान पर जमीन में गाड़ दें. इसके बाद घर जाते समय पीछे मुड़कर ना देखें. ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती का असर कम हो जाता है.

नौकरी

काजल की 5 ग्राम या उससे अधिक की डली लाकर शनिवार के दिन सुनसान जगह पर जाकर जमीन में गाड़ दें. ऐसा करने से नौकरी से संबंधित समस्या दूर हो जाती है.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news