भारतीय वास्तु शास्त्र और चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में घर में पौसों को आकर्षित करने के कई उपाय बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र में दिशाओं का भी विशेष महत्व बताया गया है.
Trending Photos
Coin Vastu Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र और चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में घर में पौसों को आकर्षित करने के कई उपाय बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र में दिशाओं का भी विशेष महत्व बताया गया है. अगर आपके घर में भी रुपये-पैसों की कमी है या फिर आपका पैसा कहीं अटक गया है और उसे वापस पाना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र में बताए गए सिक्के के आसन उपाय को अपना सकते हैं. आइए जानते हैं सिक्कों से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में.
धन में वृद्धि के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार, एक पारदर्शी शीशे या क्रिस्टल का गिलास लें और इसे घर की उत्तर दिशा में रखें. उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की दिशा मानी जाती है, जो धन को आकर्षित करने में सहायक होती है.
ग्लास में सिक्के डालें
नियमित रूप से इस गिलास में 1, 2, 5 या 10 के सिक्के डालें. जब भी आप ऑफिस से घर आएं, अपने पास बचे सिक्के इसमें डाल दें. अगर आप व्यवसाय करते हैं, तो दिनभर के बाद घर पहुंचने पर बचे हुए सिक्के इसमें डालें.
दक्षिण-पूर्व दिशा से बचें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गिलास को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से धन की हानि हो सकती है और फिजूलखर्च बढ़ने लगता है. इसलिए, इसे हमेशा उत्तर दिशा में ही रखें.
बढ़ेगी धन की आवक
वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि इस उपाय को नियमित रूप से अपनाने से घर में धन की आवक बढ़ने लगती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. साथ ही, यह उपाय धन को स्थिर रखने में भी सहायक है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)