Feng Shui Pakua Mirror: घर में नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने से रोकने के लिए आजमाएं फेंगशुई के ये उपाय
Advertisement
trendingNow11991484

Feng Shui Pakua Mirror: घर में नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने से रोकने के लिए आजमाएं फेंगशुई के ये उपाय

Vastu Tips: फेंगशुई विशेषज्ञ की मानें तो इंसान का भाग्य तीन तरह का होता है. इन तीनों में से तीसरे भाग्य को अर्जित करना आसान होता है. चलिए आज हम आपको वास्तु दोष को दूर करने के चीन के फेंगशुई उपाय बताएंगे.

Feng Shui Pakua Mirror: घर में नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने से रोकने के लिए आजमाएं फेंगशुई के ये उपाय

Feng shui remedies: हिंदू धर्म में वास्तु का बेहद महत्व है. आज के समय में लोग वास्तु शास्त्र और चीन के फेंगशुई उपाय को आजमाकर भाग्यवान बन रहे हैं. फेंगशुई उपाय के आधार पर किए गए बदलाव इंसान को भाग्यशाली और समृद्धशाली बनाते हैं. फेंगशुई विशेषज्ञ की मानें तो इंसान का भाग्य तीन तरह का होता है. पहला स्वर्ग से प्राप्त, जोकि इंसान अपने पूर्वजन्म के कर्मों के आधार पर प्राप्त करता है, दूसरा भाग्य पृथ्वी से प्राप्त जोकि इंसान कड़ी मेहनत और लगन के आधार पर कमाता है और तीसरा भाग्य इंसान उन स्थानों से कमाता है जहां वो काम करता है. इन तीनों में से तीसरे भाग्य को अर्जित करना आसान होता है. चलिए आज हम आपको वास्तु दोष को दूर करने के चीन के फेंगशुई उपाय बताएंगे.

मुख्य द्वार का अवरोध 
घर का मुख्य द्वार बहुत अहम होता है. घर के प्रमुख दरवाजे से ही ऊर्जा का प्रवेश होता है. लेकिन अगर घर के मुख्य द्वार पर किसी प्रकार का अवरोध होता है तो घर के सदस्यों को सेहत और धन की हानि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर किसी के घर के मुख्य दरवाजे के सामने दीवार या पिल्लर, पेड़, ऊंची इमारतमोबाइल टावर आदि होते हैं तो उस घर के सदस्यों का जीवन संघर्षों से भर जाता है. 

मुख्य द्वार के दोष दूर करने के उपाय
अगर आप घर के उन दोषों को दूर करना चाहते हैं घर के मुख्य द्वार पर पाकुआ दर्पण लगाएं. पाकुआ दर्पण घर में नेगेटिव एनर्जी को घुसने से रोकता है. लेकिन कई बार नेगेटिव एनर्जी का प्रवाह इतना तेज होता है कि दर्पण टूट जाता है. अगर ऐसा हो तो दर्पण को तुरंत बदल दें. लेकिन इस बाद का ध्यान रखें कि पादुका दर्पण कभी भी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. इसको हमेशा घर के बाहर की तरफ ही लगाया जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news