Friday Remedies: शुक्रवार को ये एक काम से होगी अच्छे दिनों की शुरुआत, मां लक्ष्मी का होगा स्थायी वास
Advertisement
trendingNow11728256

Friday Remedies: शुक्रवार को ये एक काम से होगी अच्छे दिनों की शुरुआत, मां लक्ष्मी का होगा स्थायी वास

Shukrawar Totke: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन की गई सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा व्यक्ति के जीवन के सभी दुख-दर्द दूर करती है. ऐसे में शुक्रवार के दिन पूजा के बाद इन कुछ खास चीजों को करने से जीवन में मां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है.

 

maa lakshmi upay

Shukrawar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. ऐसे ही शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है.हर व्यक्ति अपने जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहता है. इसके लिए कई तरह के ज्योतिष उपाय भी अपनाता है. जिस घर पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है उनके घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.

इतना ही नहीं, शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करने से सिर्फ धन की प्राप्ति ही नहीं होती बल्कि वैभव की भी प्राप्ति होती है. ऐसे में शुक्रवार के दिन पूजा के साथ खास मंत्रों का जाप किया जाए, तो व्यक्ति को सभी तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है. ऐसे में जानते हैं ऐसे मंत्रों के बारे में जिनका जाप अगर शुक्रवार के दिन किया जाए,तो व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी का मंत्र धन, ऐश्वर्या, सौभाग्य और यश प्रदान करने वाला होता है. इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन तिल के तेल का दीपक जला कर कम से कम एक माला जाप करें. मंत्र है- ' ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।'

- मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग न जाने कितने उपाय करते हैं. कई तरह के ज्योतिष उपाय किए जाते हैं. मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. अगर आप कर्ज या धन संबंधी समस्याओं से परेशान हैं तो ऐसे में मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप आपकी सभी समस्याओं को दूर कर सकता है. मंत्र है- 'ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:। ।'

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ऐसे में अगर आपकी भी कोई अधूरी ख्वाहिश है, तो मां लक्ष्मी को कमल या गुलाबी रंग का फूल अर्पित करें और इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है - ' श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।'

- घर में सुख-समृद्धि के आगमन के लिए मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप विशेष लाभदायी रहता है. ' या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी। या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥ या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी। सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥'  इस मंत्र के जाप से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.

- वहीं, अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं या फिर किसी कर्ज में फंसी हुई हैं, तो मां लक्ष्मी का ये मंत्र जाप आपकी सभी परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है. मंत्र है- 'ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।।'

Vinay Patrika: पाना चाहते हैं बजरंग बली की कृपा, आज ही करें इन पदों की स्तुति
 

Tulsi Roots Totke: नहीं चुका पा रहे किसी का कर्ज तो आज ही कर लें तुलसी की जड़ का ये उपाय, है बेहद चमत्कारी
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)      

 

Trending news