Holika Dahan 2023: इस साल 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 8 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. लेकिन इस साल होलिका दहन के दिन भद्रा काल रहने से सही मुहूर्त जान लेना बहुत जरूरी है.
Trending Photos
Holika Dahan 2023 Shubh Muhurat: फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है, जो कि इस बार 7 मार्च, मंगलवार को है. वहीं अगले दिन चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को होली खेली जाएगी. लेकिन होलिका दहन के दिन भद्रा काल रहेगा. ऐसे में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त जरूर जान लें.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 6 मार्च, सोमवार की शाम 4.17 बजे शुरू होगी और 7 मार्च, मंगलवार की शाम 6.09 बजे समाप्त होगी. दोनों ही दिन प्रदोष काल पूर्णिमा तिथि में होने से लोगों में असमंजस की स्थिति है कि होलिका दहन 6 मार्च को होगा या 7 मार्च को. लेकिन इस साल होलिका दहन की तिथि पर सुबह के समय भद्रा रहने के कारण होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 7 मार्च की शाम 6.24 बजे से रात 8. 51 बजे तक रहेगा. यानी कि करीब सवा घंटे का समय होलिका दहन के लिए रहेगा.
होलिका दहन के साथ खत्म होंगे होलाष्टक
वहीं होलिका दहन के साथ ही होलाष्टक भी खत्म हो जाएंगे. होलाष्टक 8 दिन के होते हैं जो कि होली से पहले लगते हैं. होलाष्टक के दौरान नवग्रह उग्र रहते हैं इसलिए इस दौरान कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. इस बार 27 फरवरी से होलाष्टक शुरू हुए थे, जो 7 मार्च को होलिका दहन के दिन समाप्त होंगे और इसके बाद एक बार फिर से शुभ कार्य किए जा सकेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)