Rang Panchami Kab Hai: आज रंग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. यह दिन रंग खेलने के अलावा पूजा-पाठ और कुछ उपाय करने के लिहाज से भी बहुत अच्छा है. आज के दिन किए गए उपाय मनचाही मुराद पूरी कर देते हैं.
Trending Photos
Rang Panchami ke Upay: होली के बाद रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी पर रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन देवी-देवता होली खेलने के लिए धरती पर आते हैं. लिहाजा यह दिन भगवान का आर्शीवाद पाने के लिए बहुत खास होता है. रंग पंचमी के दिन किए गए पूजा-उपाय बहुत शुभ फल देते हैं. साथ ही यह दिन कुंडली के ग्रह-दोषों को दूर करने के लिए भी बहुत अहम होता है. आइए जानते हैं आज रंग पंचमी पर पूजा और उपाय करने का शुभ मुहूर्त.
रंग पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की पंचमी तिथि कल 11 मार्च की रात 10 बजकर 05 मिनट से प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 12 मार्च की रात 10 बजकर 01 मिनट तक रहेगी. लिहाजा उदयातिथि के अनुसार आज रंग पंचमी मनाई जाएगी. रंग पंचमी पर पूजा का अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:07 बजे से लेकर 12:55 बजे तक और विजय मुहूर्त दोपहर 02:30 बजे से लेकर 03:17 बजे तक रहेगा. रंग पंचमी की पूजा के लिए ये दोनों ही मुहूर्त अच्छे हैं.
रंग पंचमी पर धन प्राप्ति के लिए उपाय
रंग पंचमी के दिन कमल के फूल पर विराजमान लक्ष्मी-नारायण की तस्वीर घर की उत्तर दिशा में स्थापित कर लें. फिर विधि-विधान से तांबे के पात्र में जल भरकर कलश रखें. उस पर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को गुलाब के फूल अर्पित करें. फिर मिश्री का भोग लगाएं. आखिर में पात्र में रखा जल पूरे घर में छिड़क दें. कुछ ही समय में घर में धन की आवक बढ़ जाएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)