Alwar News: अरावली की पहाड़ियों में बसे अलवर के पुराने मोहल्ले में लेपर्ड के पूरे परिवार के दर्शन होना अब आम बात सी होती जा रही है. सुबह और शाम खुलेआम में दर्शन दे रहा है लेपर्ड परिवार.
Alwar News: अरावली की पहाड़ियों में बसे अलवर के पुराने मोहल्ले में लेपर्ड परिवार के दर्शन होना अब आम बात सी होती जा रही है. सुबह और शाम खुलेआम तेंदुआ अपने पूरे परिवार के साथ घूम रहा है. लोगों में जहां दहशत का माहौल है, वहीं कृष्ण कुंड घूमने जाने वाले लोगों के कदमों पर लग गया ब्रेक.
जानकारी के अनुसार सागर जलाशय के पास मंशा माता के मंदिर के पास करीब पांच दिन से तीन पैंथरों का हो रहा है मूमेंट. वहां के नागरिकों ने बताया कि रोजाना सुबह या शाम को करीब 6:00 बजे के आसपास तीन पैंथर दिखाई दे रहे हैं. यह सागर, चेला पहाड़ी, हजूरी गेट, पहाड़गंज वाले आबादी क्षेत्र में भी दिखाई दे रहे हैं.
सागर के पास से कुत्तों को उठाकर ले जा रहे हैं. यह आबादी वाला क्षेत्र है. कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है. घरों पर आसपास छोटे बच्चे घूमते रहते हैं. वन विभाग प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए. लोगों में पैंथरों की वजह से डर घुसा हुआ है .
आसपास कई जगह पैंथरों द्वारा सांभर का शिकार भी किया हुआ है .लोग शाम होते ही घरों से नहीं निकलते. वहीं वहां घूमने आने वाले लोगों ने बताया कि कृष्ण कुंड के रास्ते पर सुबह 4:00 बजे से ही लोग घूमने शुरू हो जाते हैं. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है .लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- रेगिस्तान का वीरान पड़ा यह गांव, रातों-रात बन गया खंडर, आज भी यहां कोई नहीं बसा पाता अपना आशियाना
ये भी पढ़ें- Rajasthan Popular Wedding Place: राजस्थान के ये 5 मशहूर महल, बॉलीवुड कपल्स के खास दिन के बने गवाह