धोनी या गिलक्रिस्ट.. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नंबर-1 विकेटकीपर कौन, क्या पंत रचेंगे इतिहास?
Advertisement
trendingNow12521743

धोनी या गिलक्रिस्ट.. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नंबर-1 विकेटकीपर कौन, क्या पंत रचेंगे इतिहास?

एडम गिलक्रिस्ट और महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत के दो महान विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं. इन दोनों ने न सिर्फ विकेटकीपिंग बल्कि बैटिंग में की कमाल की पारियां खेली हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इन दोनों में से नंबर-1 विकेटकीपर कौन है?

धोनी या गिलक्रिस्ट.. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नंबर-1 विकेटकीपर कौन, क्या पंत रचेंगे इतिहास?

Gilchrist Dhoni Pant Wicket Keeping Records in Border Gavaskar Trophy: एडम गिलक्रिस्ट और महेंद्र सिंह धोनी, इन दिग्गजों का नाम महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में गिना जाता है. भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भिड़ंत में इन दोनों ही दिग्गजों का जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. क्या आपको पता है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर कौन नंबर-1 है? चूंकि 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच BGT की जंग शुरू हो रही है, इसलिए आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के गिलक्रिस्ट या भारत के धोनी, किसने विकेटकीपिंग करते हुए सबसे ज्यादा शिकार किए हैं और टीम इंडिया के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इस लिस्ट में किस स्थान पर हैं?

गिलक्रिस्ट का BGT में रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने विकेटकीपिंग करते हुए मैदान पर गजब किया. उन्होंने अनेकों शिकार कुछ इस अंदाज में किए, जो उस समय किसी के लिए सोच पाना भी मुमकिन नहीं था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गिलक्रिस्ट ने 1999-2008 के बीच 18 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें विकेटकीपिंग करते हुए 75 शिकार किए. 73 कैच उनके नाम हैं और 2 बल्लेबाजों को स्टंप्स के जरिए आउट आउट. इस सीरीज की एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन चार बल्लेबाजों को आउट करना रहा है.

बतौर कीपर धोनी ने BGT में कितने शिकार किए?

भारत को अपनी कप्तानी में सर्वाधिक तीन ICC ट्रॉफी जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गिलक्रिस्ट से एक ज्यादा मैच खेला. धोनी ने कुल 19 टेस्ट मैच खेले. हालांकि, 2007 से 2014 तक खेले इन मुकाबलों में वह नंबर-1 विकेटकीपर बनने से 5 कदम दूर रह गए. धोनी ने कुल 71 शिकार किए, जिसमें 56 कैच और 15 स्टम्पिंग शामिल हैं. अगर माही 5 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे से और आउट कर देते तो वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इतिहास के नंबर-1 विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाते.

क्या पंत रचेंगे इतिहास?

टीम इंडिया के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कीपिंग के काफी चर्चे हैं. उनकी कीपिंग टेक्नीक्स की दिग्गज विकेटकीपर्स से तुलना की जाती है. पंत ने 7 मैच अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले हैं, जिनमें 28 बल्लेबाजों को कीपिंग करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. ये सभी शिकार उन्होंने कैच लेते हुए किए हैं. आगामी 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पंत एक्शन में नजर आएंगे. पंत BGT के टॉप-5 विकेटकीपर्स में शामिल हैं. उनसे ऊपर टिम पेन, ब्रैड हैडिन, एमएस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट. 27 साल के पंत में गिलक्रिस्ट और धोनी को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच रचने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें आगामी सीरीज और आने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन दिखाना होगा.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के टॉप-5 विकेटकीपर

एडम गिलक्रिस्ट - 75 डिस्मिसल
एमएस धोनी - 71 डिस्मिसल 
ब्रैड हैडिन - 58 डिस्मिसल
टिम पेन - 38 डिस्मिसल
ऋषभ पंत - 28 डिस्मिसल

Trending news